मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से वीआइपी के उम्मीदवार पर बूथ के अंदर की तस्वीर डालकर गोपनीयता को तोड़ने को लेकर प्राथमिकी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 09:03 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वे मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से वीआइपी के उम्मीदवार हैं। छह मई को मतदान के दिन बूथ के अंदर की तस्वीर सोशल साइट पर वायरल हुई थी।

  बताया गया कि उनके द्वारा बूथ के अंदर की तस्वीर डालकर गोपनीयता को तोड़ा गया है। मामले में प्रशासन ने संज्ञान लिया। जिसके बाद एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के निर्देश पर मुशहरी सीओ ने बुधवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। नगर थानेदार ओमप्रकाश ने इसकी पुष्टि की। कहा कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी