Muzaffarpur Lockdown : थोक बाजार में उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में गिरावट, यहां जानिए नई कीमत

Muzaffarpur Lockdown अरवा चावल आटा दाल की कीमत में कमी। थोक बाजार में कीमत में कमी के बावजूद चीनी की कीमत में वृद्धि मैदा में भी उछाल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 08:56 AM (IST)
Muzaffarpur Lockdown : थोक बाजार में उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में गिरावट, यहां जानिए नई कीमत
Muzaffarpur Lockdown : थोक बाजार में उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में गिरावट, यहां जानिए नई कीमत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। थोक बाजार में उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में कमी के बावजूद खुदरा बाजार में महंगाई का दौर थम नही रहा है। प्रशासनिक सख्ती और कार्रवाई के बावजूद मुनाफाखोरों की सक्रियता उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

शुक्रवार को भी शहर की दुकानों में प्रशासन द्वारा तय कीमत से 15 से 20 फीसद अधिक दर पर खाद्य सामग्री बेची गई। उधर, थोक बाजार में अरवा चावल, आटा, दाल, चना, काबली चना, मटर, रिफाइन व सरसों तेल आदि की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। थोक बाजार में चीनी की कीमत में कमी के बावजूद खुदरा बाजार में कीमत में वृद्धि हुई। मैदा की कीमत में भी उछाल रही। जबकि, थोक और खुदरा बाजार में गेहूं की किल्लत बरकरार रही।

शहर की पांच प्रमुख दवा दुकानों में मास्क व सैनिटाइजर की बिक्री जारी रही। 50 रुपये में सैनिटाइजर और 16 रुपये में मास्क उपलब्ध रहा। जबकि, शहर के नया बाजार और कटही पुल समेत तीन सब्जी बाजार को सील करने के चलते शुक्रवार की सुबह ग्राहक सब्जी के लिए भटकते रहे। हालांकि, सब्जी दुकानदार ठेले से घर-घर जाकर सब्जी बेचते रहे।

मोमबत्ती की अचानक बढ़ी मांग

पीएम मोदी के शुक्रवार की सुबह टीवी पर आने और पांच अप्रैल की शाम मोमबत्ती जलाने की अपील के बाद अचानक मोमबत्ती की मांग बढ़ गई। हालांकि, बाजार में मोमबत्ती नहीं मिली। कुछ दुकानों में गिनती के मोमबत्ती उपलब्ध थे, जो तुरंत बिक गए।

प्रशासन से जारी उपभोक्ता सामग्री की दरें

सामग्री   :  थोक दर :    खुदरा दर 

आटा : 1200 (49 किग्रा) 28 रुपये किलो

चावल मध्यम :2600 प्रति क्विंटल :28 रुपये किलो

चावल उसना : 2700 प्रति क्विंटल : 29 रुपये किलो

चावल अरवा : 3000 से 3200 प्रति क्विंटल : 31 से 34 रुपये

चावल फाइन : 3200 से 3800 प्रति क्विंटल :34 से 40 रुपये किलो

अरहर दाल : 8000 प्रति क्विंटल : 82 रुपये किलो

चना दाल : 6000 से 6400 प्रति क्विंटल : 61 से 65 रुपये किलो

मसूर दाल : 6500 प्रति क्विंटल : 67 रुपये किलो

मूंग दाल :1020 प्रति क्विंटल : 104 रुपये किलो

सरसो तेल

सलोनी : 103 रुपये लीटर :107 रुपये लीटर

धारा :103 रुपये लीटर : 105 रुपये लीटर

हाथी : 109 रुपये लीटर :110 रुपये लीटर

अन्य : 92 रुपये से 95 लीटर : 95 से 100 रुपये लीटर

रिफाइन

नेचरफ्रेश :103 रुपये लीटर :105 रुपये लीटर

फार्चून : 103 रुपये लीटर :105 रुपये लीटर

धारा :100 रुपये लीटर : 102 रुपये लीटर

अन्य :83 से 88 रुपये लीटर : 85 से 90 रुपये लीटर

नमक : 5 से 8 रुपये किलो : 8 से 12 रुपये किलो

चना : 5400 से 5500 प्रति क्विंटल : 56 से 58 रुपये किलो

काबुली चना : 6000 से 6200 प्रति क्विंटल : 62 से 65 रुपये किलो

मैदा : 1200 से 1300 रुपये प्रति बैग : 28 रुपये किलो

चीनी : 3600 से 3650 प्रति क्विंटल : 38 से 39 रुपये किलो

लहसुन : 50 से 60 रुपये किलो : 60 से 70 रुपये किलो

मिर्चा :150 रुपये किलो :160 रुपये किलो

मटर : 5500 से 6000 रुपये क्विंटल : 57 से 62 रुपये किलो

आलू : 1200 से 1400 प्रति क्विंटल : 13 से 15 रुपये किलो

प्याज : 1300 से 1700 : 14 से 18 रुपये किलो 

chat bot
आपका साथी