तटबंध पर गड़बड़ी मिली तो सीधे कार्यपालक अभियंता होंगे जिम्मेवार

बाढ़ की खतरा को देखते हुए फ्लड फाइटिंग कार्य में तेजी लाएं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 01:43 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 01:43 AM (IST)
तटबंध पर गड़बड़ी मिली तो सीधे  कार्यपालक अभियंता होंगे जिम्मेवार
तटबंध पर गड़बड़ी मिली तो सीधे कार्यपालक अभियंता होंगे जिम्मेवार

मुजफ्फरपुर : बाढ़ की खतरा को देखते हुए फ्लड फाइटिंग कार्य में तेजी लाएं। कहीं भी आपको दिक्कत हो तो संपर्क करें, गतिरोध को तत्काल दूर किया जाएगा। उक्त बातें बुधवार को मुशहरी प्रखंड के राजबाड़ा भगवान स्थित बूढ़ी गंडक तटबंध पर स्लूस गेट का निरीक्षण करते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहीं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार नीरज को निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में कहीं भी तटबंध पर गड़बड़ी पाई गई तो आप सीधे जिम्मेवार होंगे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय समाजसेवी शिवनाथ राय से पूछा कि पहले यहा तटबंध कैसे टूट गया। तब उन्होंने बताया कि पहले लगा स्लूस गेट बहुत पुराना होने के साथ काफी छोटा था। पानी के तेज बहाव की गति को नहीं झेल सका और टूट गया। अब बड़ा और मजबूत है। बावजूद इस क्षेत्र में महमदपुर कोठी तक तटबंध करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर काफी खराब है जिसकी मरम्मत जरूरी है। नहीं तो तटबंध पुन : टूटने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

-------------------

निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूरा करें : इस दौरान डीएम ने बूढ़ी गंडक नदी से सटे कमरा मोहल्ला, बालूघाट व लकड़ीढाई स्लूस गेट का भी निरीक्षण किया। वहां निर्माणाधीन कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। नगर निगम का संप हाउस को भी देखा जिसका पाइप बाध के ऊपर से नदी की तरफ जाता है। इसपर डीएम ने बाध के नीचे से लोहे वाले मोटे पाइप के सहारे ले जाने का निर्देश दिया। अखाड़ाघाट व सिकंदरपुर स्थित निर्माणाधीन स्लूस गेट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान साथ में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर समाहर्ता अतुल कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत मनोज कुमार जायसवाल, सहायक अभियंता विद्युत विकास कुमार, मुखिया पति सह समाजसेवी शिवनाथ यादव, सीओ नागेंद्र कुमार, बीडीओ रवि रंजन आदि मौजूद थे। बता दें कि मंगलवार को स्थानीय विधायक बेबी कुमारी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने निरीक्षण किया था, जहा डुमरी में अभियंता की गाड़ी फंस गई थी।

------------------

chat bot
आपका साथी