Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी बारिश का अलर्ट, घर से बाहर निकलें तो साथ में लेकर जाएं छाता व रेनकोट

Muzaffarpur Weather Forecast चार सितंबर के बाद उत्तर बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 10 किमी तक की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:04 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 08:04 AM (IST)
Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी बारिश का अलर्ट, घर से बाहर निकलें तो साथ में लेकर जाएं छाता व रेनकोट
Muzaffarpur Weather Forecast : आज भी बारिश का अलर्ट, घर से बाहर निकलें तो साथ में लेकर जाएं छाता व रेनकोट

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Weather Forecast : मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार चार सितंबर के बाद उत्तर बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 10 किमी तक की रफ्तार से पूर्वा हवा चलेगी।

मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा

वहीं दूसरी ओर, जिले में बुधवार को मौसम का मिजाज लगातार बदलता रहा। मंगलवार की रात हुई झमाझम बारिश के बाद बुधवार की अलसुबह भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। इसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। साथ ही तेज हवाएं बहती रही। हालांकि, बीच-बीच में निकलती सूरज की किरणें अपनी तपीश से लोगों को झुलसाती रही। पिछले 24 घंटे के भीतर इलाके में26.94 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया। मुजफ्फरपुर शहर, मुशहरी, औराई, मीनापुर और कटरा के इलाके में जमकर बारिश हुई। बुधवार का अधिकतम तापमान में 34.6 डिग्री व न्यूनतम 26.2 डिग्री रहा। पिछले साल 2 सितंबर का अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा था।

जलजमाव से कारोबार प्रभावित

मंगलवार की रात इलाके में हुई बारिश से उत्पन्न जलजमाव ने कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश का पानी मोतीझील, गोला रोड, जवाहर लाल रोड, माड़ीपुर, कन्हौली, बाजार समिति, बेला व स्टेशन रोड की दुकानों में घुस गया। इससे कारोबारियों को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार को जलजमाव के चलते कारोबारी के साथ ग्राहक भी परेशान रहे। 

chat bot
आपका साथी