मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

हथौड़ी परमजीवर ताराजीवर स्टेशन पर पुलिस और लुटेरों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से दो दर्जन राउंड से अधिक फायरिग हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन लुटेरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 02:41 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:15 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। हथौड़ी परमजीवर ताराजीवर स्टेशन पर पुलिस और लुटेरों के बीच मंगलवार देर रात मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से दो दर्जन राउंड से अधिक फायरिग हुई। इस दौरान पुलिस ने तीन लुटेरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लोडेड पिस्टल, चार गोलियां, 76 हजार कैश और एक लूटी गई बाइक बरामद की। वहीं मौके से दो लुटेरे भाग निकले। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान सीतामढ़ी जिले के महिदवारा थाना कोरलहिया के रौशन कुमार, फरकपुर के सत्यम कुमार और मधौल के जयप्रकाश के रूप में हुई है। पूछताछ में पता लगा कि उक्त सभी सीतामढ़ी में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 80 हजार लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुए थे। ये देर रात स्टेशन पर लूट की राशि बंटवारा और हथौड़ी क्षेत्र में अपराध की साजिश रचने में जुटे थे। एएसपी के साथ एसटीएफ ने की कार्रवाई : थानाध्यक्ष को लुटेरों के जमावड़े की सूचना मिलते ही उन्होंने फौरन वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी। एएसपी अमृतेश कुमार और एसटीएफ के अधिकारी व थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक दलबल के साथ स्टेशन पर पहुंचे। पुलिस बल को देखते ही लुटेरों ने फायरिग करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस को भी नौ राउंड फायरिग करनी पड़ी। दो लुटेरे भाग निकले। वहीं अन्य के पिस्टल की गोलियां समाप्त हो गई। पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। हथौड़ी में व्यवसायी को मारी थी गोली : पूछताछ में इन आरोपितों ने लूट व गोलीबारी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। सीतामढ़ी में फाइनेंस कंपनी से लूट के बाद हथौड़ी में एक व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। ये सीतामढ़ी से जिले में आकर वारदात कर आसानी से भाग निकलते थे। गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर अहियापुर समेत कई जगहों पर विशेष टीम ने छापेमारी की। लेकिन, फरार अपराधियों के बारे में सुराग नहीं मिला। पूर्व से पुलिस टीम थी अलर्ट : पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी अपराधी हथियार से लैस हैं और देखते ही गोली चला देंगे। मौके पर पहुंचने पर कुछ ऐसा ही हुआ। अगर पुलिस पहले से सतर्क नहीं रहती तो अपराधी बच कर निकल सकते थे।

chat bot
आपका साथी