अभी दो सप्ताह और रहेगा बिजली संकट

मुजफ्फरपुर। जिले में बिजली संकट से लोग बुरी तरह परेशान हैं। भीषण गर्मी में कम बिजली मिलने से उपभोक्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 01:09 PM (IST)
अभी दो सप्ताह और रहेगा बिजली संकट
अभी दो सप्ताह और रहेगा बिजली संकट

मुजफ्फरपुर। जिले में बिजली संकट से लोग बुरी तरह परेशान हैं। भीषण गर्मी में कम बिजली मिलने से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है। न तो सही से पंखे चल रहे हैं और न टंकी में पानी ही चढ़ रहा है। स्थिति यह है कि टंकी भरने के लिए दिन में कई बार मोटर चलाना पड़ रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो उपभोक्ताओं को अभी दो सप्ताह और बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। कांटी थर्मल पावर में 100 मेगावाट के एक ट्रांसफॉर्मर का मेंटेनेंस हो रहा है। पिछले महीने बताया गया था कि इसके ठीक होने में 25 दिन और लगेंगे। एक पखवारा से अधिक हो गया।

बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन के कार्यपालक अभियंता जयनारायण प्रसाद का कहना है कि यह समस्या अभी दो सप्ताह और रहेगी। दिन में फुल लोड बिजली मिलेगी, जबकि शाम के समय थोड़ी लो वोल्टेज की समस्या से जूझना होगा। पूरे जिले में रहेगा संकट

एसकेएमसीएच पावरग्रिड एरिया के लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। इस ग्रिड से एमआइटी फीडर, सिकंदरपुर, चंदवारा, बोचहां, कटरा, एसकेएमसीएच फीडर एरिया में बिजली कम मिलेगी। साथ ही शाम को लो वोल्टेज रहेगा। इधर बेला फीडर, मिस्कॉट, भिखनपुरा, खबड़ा, भगवानपुर, कुढ़नी व मड़वन में भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी। नवादा फीडर में बिजली नहीं

कांटी प्रखंड के नवादा फीडर में पिछले कई दिनों में बिजली नहीं रह रही है। गांव के मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की पूरी रात बिजली गुल रही। रविवार की सुबह तीन-चार घंटे के लिए बिजली आई, उसके बाद शाम को फिर चली गई। बच्चों को भी पढ़ाई में परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी