विद्युत चालित इंजन से दौड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस

हाजीपुर व समस्तीपुर रेलमार्ग से चलने वाली छपरा -टाटा एक्सप्रेस शुक्रवार को विद्युत चालित इंजन से दौड़ी। यात्री काफी खुश दिखे।

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 01:51 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 01:51 AM (IST)
विद्युत चालित इंजन से दौड़ी छपरा-टाटा एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर : हाजीपुर व समस्तीपुर रेलमार्ग से चलने वाली छपरा -टाटा एक्सप्रेस शुक्रवार को विद्युत चालित इंजन से दौड़ी। यात्री काफी खुश दिखे। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व उत्तर बिहार से गुजरने वाली गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15028 मौर्य एक्सप्रेस में विद्युत चालित इंजन को जोड़कर चलाया गया। इसके बाद छपरा टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ा गया है। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की दूरी तय करने में 45 मिनट लगे। रास्ते में एक दो स्टेशन पर रुकी लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम नहीं हुई। शाम में ट्रेन जंक्शन पर रुकी। यात्री उतर कर चालक के पास पहुंच गए। चालक से पूछताछ की। चालकों ने यात्रियों से कहा कि मौर्य एक्सप्रेस के बाद दूसरी विद्युत चालित इंजन छपरा टाटा एक्सप्रेस चल रही है। इससे ट्रेन की रफ्तार भी बढ़ी है। यात्रियों का कहना है कि दो घंटे में आने वाली छपरा टाटा एक्सप्रेस 45 से 50 मिनट में ही पहुंच गई। इससे समय की बचत हुई। दोहरीकरण होने के बाद और रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। इससे यात्रियों को सहूलियत हुई है। जानकारी के अनुसार छपरा टाटा एक्सप्रेस में विद्युत चालित इंजन लगने से रेलवे को लाखों के डीजल की बचत हुई। ट्रेन में डीजल की आपूर्ति के झंझट से मुक्ति मिल गई। सीनियर डीसीएम की मानें छपरा टाटा एक्सप्रेस में विद्युत चालित इंजन को जोड़कर चलाया गया है। धीरे धीरे से सभी ट्रेनों में इंजन लगाने की योजना है। इससे यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी