पूर्वी चंपारण में भीड़ द्वारा पीटकर हत्या मामले में आठ लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ प्राथमिकी

पूर्वी चंपारण के केसरिया की घटना। चाकू मरने के आरोपित की भीड़ द्वारा पीटकर की गई हत्या कर दी गई थी। मामले में 15 नामजद व 25- 30 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 12:58 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में भीड़ द्वारा पीटकर हत्या मामले में आठ लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ प्राथमिकी
पूर्वी चंपारण में भीड़ द्वारा पीटकर हत्या मामले में आठ लोग गिरफ्तार, 25 के खिलाफ प्राथमिकी

पूर्वी चंपारण, जेएनएन । केसरिया पुलिस ने दिलावरपुर में भीड़ द्वारा पीटकर की गई हत्या के मामले में रविवार की सुबह आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी दिलावरपुर के नारायणपुर गांव निवासी बताये जा रहे हैं। भीड़ द्वारा भाई की हत्या कर दिए जाने को लेकर पकड़ी दीक्षित निवासी मोहनलाल राय ने 15 नामजद और 25-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थीं।

 बता दें कि गुरुवार की रात केसरिया थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले युवक  तौजीलाल साह के पुत्र चन्द्रकिशोर साह को चाकू मारने के बाद भीड़ ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव निवासी सोहन यादव की पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से पुलिस मामले में लगातार छापेमारी कर रही थी। घायल व्यवसायी का अब भी  मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।

chat bot
आपका साथी