पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती इलाके के दर्जनों साइबर कैफे इस वजह से हैं आरपीएफ की रडार पर

फर्जी आइडी पर तत्काल टिकट बनाकर रेलवे को लगा रहे चूना। इन दिनों मुजफ्फरफरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फर्जी यूजर आइडी पर ई-टिकटिंग का धंधा जोरों पर है। यात्रियों को हो रही परेशानी। अभी बिहार के बाहर जानेवालों की चल रही भीड़़़।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:56 AM (IST)
पूर्वी चंपारण के सीमावर्ती इलाके के दर्जनों साइबर कैफे इस वजह से हैं आरपीएफ की रडार पर
रेलवे सुरक्षा बल ने ई-टिकटिंग का गोरखधंधा करने वालों पर कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है। प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। मुजफ्फरफरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर फर्जी यूजर आईडी पर ई-टिकटिंग का धंधा जोरों पर है। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ई-टिकटिंग का गोरखधंधा करने वालों पर कार्रवाई की मुहिम तेज कर दी है। इस दिशा में आरपीएफ ने 15 महीने में फर्जी यूजर आईडी पर महानगरों के तत्काल व आरक्षित ई-टिकट का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 ई-टिकट कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। जबकि, जिलेभर में दर्जनों साइबर कैफे पर नजर रखे हुए हैं। बताया गया है कि जिले के सीमावर्ती घोड़ासहन, आदापुर, ढ़ाका, रामगढवा, बनकटवा, पकड़ीदयाल, मधुबन, सुगौली, मोतिहारी शहर, अरेराज, चकिया, मेहसी आदि जगहों पर रेलवे के ई-टिकटिंग का धंधा परवान पर है। इधर, रेलवे सुरक्षा बल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एस मयंक और मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी ने रेल खंड पर तैनात नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल आरपीएफ पोस्ट पर तैनात पोस्ट कमांडरों को सतर्क करते हुए ऐसे साइबर कैफे को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इन कारोबारियों पर हुई कार्रवाई

- विक्रमादित्य , सुमन कम्युनिकेशन पीपरा बाजार।

- छोटन सिंह, साइबर कैफे ढाका।

- अनूप कुमार, साइबर कैफे सुगौली बाजार।

- शंकर प्रसाद, साइबर कैफे कोटवा बाजार।

- मनीष कुमार, साइबर कैफे मडुआबाद मेहसी।

- विजय कुमार, साइबर कैफे चकिया बाजार।

- अजहररुद्दीन, शबनम ट्रेवल्स साहेबगंज बाजार।

- दुर्गेश कुमार गुप्ता, मुकेश टूर एंड ट्रेवल्स स्टेशन रोड सुगौली।

- मो. दानिश असगर, स्टूडेंट टूर एंड ट्रेवल्स आजाद चौक ढाका।

- ओमप्रकाश कुमार, आर्यन कैफे चिरैया बाजार।

- किशन कुमार उर्फ नीरज, नीरज मोबाइल एंड ट्रेवल्स प्वाईंट गांधी चौक मधुबन।

बापूधाम मोतिहारी, आरपीएफ पोस्ट के पोस्ट कमांडर अर्जुन कुमार यादव ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर से इस वर्ष अक्टूबर तक फर्जी आईडी पर ई-टिकटिंग का धंधा करने वाले 11 कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज गया है। ई-टिकटिंग के लाइसेंस की आड़ में गोरखधंधा करने वालों आरपीएफ की विशेष नजर है। इसको लेकर प्रतिदिन साइबर कैफे की जांच की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर रक्सौल राजकुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में साइबर कैंफे संचालकों पर रेलवे सुरक्षा बल की नजर है। प्रतिदिन साइबर कैफे की जांच की रही है। वर्ष 20 में फर्जी आईडी पर ई-टिकटिंग का धंधा करने वाले इतने कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

chat bot
आपका साथी