Bihar Assembly Elections 2020 : दोहरे मतदाता की पहचान कर निर्वाचन सूची से नाम हटाने का दिया गया निर्देश

Bihar Assembly Elections 2020 एक व्यक्ति का एक ही जगह पर होगा मतदाता सूची में नाम। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी के जरिए समीक्षा कर दिए कई निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 10:26 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : दोहरे मतदाता की पहचान कर निर्वाचन सूची से नाम हटाने का दिया गया निर्देश
Bihar Assembly Elections 2020 : दोहरे मतदाता की पहचान कर निर्वाचन सूची से नाम हटाने का दिया गया निर्देश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Bihar Assembly Elections 2020 : कोरोना काल में नियत समय पर विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसके तहत आयोग के निर्देश पर जिले में प्रशासनिक तैयारी तेजी से चल रही है। इसी कड़ी में सोमवार को वीसी के जरिए मुख्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें जिले में की गई तैयारियों का अपडेट लेकर कई ङ्क्षबदुओं पर निर्देश दिए। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कार्य पूरा कर लिए जाने को कहा गया है। साथ ही चुनाव डयूटी में लगाए जाने वाले कर्मियों का डाटा तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू करने को कहा गया है।

दोहरे मतदाता की पहचान कर उसे निर्वाचन सूची से हटाने की कार्रवाई पूरी करने को कहा गया है। इसके अलावा और कई ङ्क्षबदुओं पर निर्देश दिए गए हैं। वीसी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर ङ्क्षसह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी थे।  

chat bot
आपका साथी