West Champaran: घर में फंदे से लटका मिला शाखा डाकपाल का शव, सुसाइड नोट में ल‍िखा- मेरे साथ धोखा हुआ

West Champaran शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव निवासी शाखा डाकपाल 56 वर्षीय अभय कुमार तिवारी का शव मंगलवार को फंदे से लटका मिला। पुलिस को उनका शव उनके घर में ही लटका मिला है। पुलिस को मिला अभय कुमार तिवारी का लिखा सुसाइड नोट।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 05:45 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 05:45 PM (IST)
West Champaran: घर में फंदे से लटका मिला शाखा डाकपाल का शव, सुसाइड नोट में ल‍िखा- मेरे साथ धोखा हुआ
फंदे से लटका मिला सुगौली के शाखा डाकपाल का शव। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

पश्‍च‍िम चंपारण, जागरण संवाददाता। शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुगौली गांव निवासी और स्थानीय शाखा डाकपाल अभय कुमार तिवारी (56) का शव घर में लटका मिला। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला। जबकि, मृत डाकपाल के पुत्र ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइड नोट 13 फरवरी को लिखा गया था। जबकि, शाखा डाकपाल ने मंगलवार देर शाम खुदकुशी की। सुसाइड नोट को ध्यान में रख जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले का सच सामने आएगा। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि अभय तिवारी अच्छे स्वभाव के थे।वे खुदकुशी नहीं कर सकते। 

मेरे साथ धोखा हुआ हैं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं 

मृत शाखा डाकपाल अभय तिवारी की लिखी हुई  सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगी है। शिकारपुर पुलिस के नाम से कार्रवाई  के लिए आवेदन स्वरूप यह सुसाइड नोट 13 फरवरी को लिखी गई है, जिसमें कहा है कि 1.90 लाख रुपये के कर्ज को लेकर उसने अपनी जमीन गांव के ननकु तिवारी उर्फ सत्येन्द्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी को 50 हजार रुपये धुर के हिसाब से रजिस्ट्री कर दी थी। लेकिन ननकु तिवारी ने उन्हें धोखा दे दिया। उन्होंने यह भी लिखा है कि मल्दहिया के अब्दुल अंसारी को 1.10 लाख रुपये व मुजौना के भिखी मियां को 80 हजार रुपए मुझे देने थे। किन्तु धोखा के चलते परेशान होकर वह आत्म हत्या कर रहा हूं। सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्ज समय से चुकता नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या कर रहा हूं। जबकि इसी के लिए मैंने डेढ़ क_ा जमीन बेची, जिसका हिसाब नहीं मिला। सुसाइड नोट में थानाध्यक्ष से जमीन के रुपये अपने परिवार को दिलाने की गुहार भी लगाई है। 

 थानाध्यक्ष ने बताया कि सुसाइट नोट 13 फरवरी को लिखा गया है और शाखा डाकपाल ने 16 फरवरी की देर शाम में खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र ने अपने पिता की हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुसाइट नोट को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। बताया कि शीघ्र ही मामले का उछ्वेदन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी