मुजफ्फरपुर के बंदरा में युवती की सिरकटी लाश मिली, खोजबीन के बाद भी पुलिस को नहीं मिला सिर Muzaffarpur News

लाश के निकट से धारदार हथियार व मंगल सूत्र बरामद। कमर के नीचे जींस व उपर कोई कपड़ा नहीं औंधे मुंह पड़ी थी लाश। लाश की नहीं हुई पहचान। लोगों में चर्चा ऑनर किलिंग का हो सकता मामला

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 10:14 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के बंदरा में युवती की सिरकटी लाश मिली, खोजबीन के बाद भी पुलिस को नहीं मिला सिर Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर के बंदरा में युवती की सिरकटी लाश मिली, खोजबीन के बाद भी पुलिस को नहीं मिला सिर Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हत्था ओपी की मुन्नी पंचायत के चौर स्थित सड़क पुलिया के समीप बुधवार को सिरकटी युवती का शव फेंका हुआ मिला इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी खबर फैलते ही देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी हत्था पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची हत्था ओपी और पीयर थाने की पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। युवती हल्के  ब्लू रंग का जींस पहनी हुई थी। कमर से उपर कोई कपड़ा नहीं था। उसकी लाश औंधे मुंह पड़ी थी।

शव के पास मिला मंगलसूत्र

प्रथम दृष्टया वह किसी सभ्रांत परिवार की लग रही थी। लाश के निकट बड़ी मात्रा में खून मिला है। वहीं खून से सना तेज धारदार हथियार एवं मंगलसूत्र पड़ा मिला। पुलिस को अनुमान है कि युवती शादीशुदा थी। उसकी हत्या उसी स्थान पर की गई जहां उसकी लाश मिली है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को उसका सिर बरामद नहीं हो सका। सिरकटी लाश को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह भी आशंका है कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है। 

 हत्था ओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिर नहीं मिलने से युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। 

chat bot
आपका साथी