अहियापुर में पूर्व डीजीपी की बहन से पिस्टल के बल पर लूटपाट

अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित रामू ठाकुर लेन में सोमवार की रात बदमाशों ने पूर्व डीजीपी की बहन से लूटपाट की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 02:16 AM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:33 AM (IST)
अहियापुर में पूर्व डीजीपी की बहन से पिस्टल के बल पर लूटपाट
अहियापुर में पूर्व डीजीपी की बहन से पिस्टल के बल पर लूटपाट

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित रामू ठाकुर लेन में सोमवार की रात बदमाशों ने पूर्व डीजीपी की बहन से लूटपाट की। इस संबंध में पूर्व डीजीपी आनंद शंकर की बहन मधुबाला ने पुलिस में शिकायत की है। बताया गया कि मधुबाला एसकेएमसीएच में कार्यरत है। रात करीब साढ़े आठ बजे डयूटी खत्म होने के बाद रामू ठाकुर लेन में घर जा रही थी। इसी क्रम में दो बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उनसे लूटपाट की। विरोध करने पर धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। इसके बाद उनके गले से सोने का चेन और बैग में रखे नकदी व अन्य सामान लूट लिए। महिला का कहना है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पहले पुलिस टालमटोल करने लगी। बाद में मौके पर पहुंचकर जांच की। हालांकि अहियापुर थानेदार विकास कुमार ने इस तरह की घटना से अनभिज्ञता प्रकट की है।

मोबाइल दुकानदार व चालक को लूटा : अहियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब दस बजे आधा घंटे के अंदर दो लोगों से लूटपाट की घटनाएं हुई। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिग भी की। बताया गय कि नाजिरपुर के समीप निजी अस्पताल के वाहन चालक सूरज व उसके भाई को बदमाशों ने निशाना बनाया। बाइक सवार बदमाशों ने चाकू मारकर मोबाइल व नकदी लूट ली। इसके बाद बाजार समिति के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा मोबाइल दुकानदार विजय कुमार को भी पिस्टल के बल पर लूटपाट की गई। विरोध कर भागने के दौरान बदमाशों ने उनपर फायरिग की। लेकिन रात के अंधेरे के कारण वे बच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी