DAV ने मनाया Silver jubilee, रीजनल डायरेक्टर बोले- बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मूल उद्देश्य Muzaffarpur News

डीएवी कांटी के स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने पर समारोह का हुआ आयोजन। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा। नवनिर्मित स्कूल भवन का किया गया उद्घाटन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 04:44 PM (IST)
DAV ने मनाया Silver jubilee, रीजनल डायरेक्टर बोले- बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मूल उद्देश्य Muzaffarpur News
DAV ने मनाया Silver jubilee, रीजनल डायरेक्टर बोले- बच्चों का सर्वांगीण विकास ही मूल उद्देश्य Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने पर डीएवी पब्लिक स्कूल एमटीपीएस कांटी में रविवार को सिल्वर जुबली समारोह हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार हवन के साथ संस्कृत शिक्षक एके झा ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि केबीयूएनएल के सीओ उज्ज्वल बनर्जी ने नवनिर्मित स्कूल भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने अत्याधुनिक टीचिंग ऐड्स की प्रशंसा की। डीएवी बखरी के प्राचार्य सह रीजनल डायरेक्टर एसके झा ने कहा कि बच्चों का सुसंस्कारित सर्वांगीण विकास ही मूल उद्देश्य है। संस्कारित छात्र अच्छे होंगे तो समाज अच्छा होगा।

 मुख्य अतिथि एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने कहा कि छात्र व्यवहारिक होंगे तो पढ़ाई स्वत: हो जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ.विमल ठाकुर ने छात्रों की नैतिक शिक्षा पर बल दिया। इस दौरान परिसर में मुख्य अतिथि ने पौधारोपण के साथ स्कूल की पत्रिका का विमोचन भी किया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना, योगा, देशभक्ति ड्रामा, झिझिया आदि में मोहक प्रस्तुतियां दीं।

 एआइएसएसई में 90 फीसद से अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावकों को स्कूल परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। साथ ही अध्ययनरत बेस्ट स्टूडेंट को हेल्दी चाइल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर डीएवी पटना ज़ोन के सभी प्राचार्यो के साथ शिक्षक बीके सिंह, अभिषेक वर्मा, प्रियांक रंजन, सुश्री नीलांचली सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्राचार्य सविता ने किया। सभी अभिभावकों का स्‍वागत विद्यालय के संरक्षक प्राचार्य मृणाल कांत ने किया। 

डीएवी में दो दिवसीय कार्यशाला, नई तकनीक पर चर्चा

डीएवी मालीघाट परिसर में दो दिवसीय क्षमता संर्वद्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान व कम्प्यूटर विषय पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने पढ़ाने की नई तकनीक पर जानकारी ली। इसमें 15 विद्यालय के 120 शिक्षक  शामिल हुए। प्राचार्य प्रशांत गिरि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यवेक्षक रुन्नीसैदपुर के प्राचार्य केके पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी