Darbhanga Airline Service: एयरपोर्ट पर पार्किंग की झंझट से मिलेगी मुक्ति, बहाल की जाएगी अन्य सुविधाएं

Darbhanga Airline Service दरभंगा एयरपोर्ट में बुनियादी सुविधाओं को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एयरपोर्ट की चाहरदीवारी पार्किंग नील गाय यात्री शेड फुटपाथ सहित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 04:48 PM (IST)
Darbhanga Airline Service: एयरपोर्ट पर पार्किंग की झंझट से मिलेगी मुक्ति, बहाल की जाएगी अन्य सुविधाएं
दरभंगा एयरपोर्ट पर पार्किंग की झंझट से मिलेगी मुक्ति।

दरभंगा, जागरण संवाददाता। Darbhanga Airline Service: दरभंगा एयरपोर्ट में बुनियादी सुविधाओं को लेकर गुरूवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एयरपोर्ट की चाहरदीवारी, पार्किंग, नील गाय, यात्री शेड, फुटपाथ सहित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बताया गया कि एयरपोर्ट पर पार्किंग नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें सड़क किनारे अन्यंत्र गाड़ी खड़ी कर पैदल एयरपोर्ट के गेट नंबर दो से अंदर जाना पड़ता है। इसपर इस बात पर सहमति जताई गई कि एयरपोर्ट के लिए दिल्ली मोड़ स्थित मखाना अनुसंधान केंद्र परिसर में पार्किंग का निर्माण कराया जाए। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद डीएम ने एयरपोर्ट के प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी सहित एयरपोर्ट डायरेक्टर व जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी