ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को घर से बुला गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी घटना

पूर्वी चंपारण में चकिया थाना के सामने सड़क जाम कर लोगों ने किया प्रदर्शन। डीएसपी ने लोगों को कराया शांत।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 01:42 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 01:42 PM (IST)
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को घर से बुला गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी घटना
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को घर से बुला गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी घटना

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। चकिया थाना क्षेत्र के बालोचक गांव में बदमाशों ने शनिवार की देर रात घर से बुलाकर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को एक पुलिया के समीप गर्दन में गोली मार हत्या कर दी। मृतक अमरेन्द्र कुमार थाना क्षेत्र के बांसघाट बाजार पर ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करता था। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना के सामने सड़क जाम लगा जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

 बताया जाता है कि अमरेंद्र को शनिवार की रात फोन कर किसी ने गांव से बाहर बुलाया। तब वह घर से बाइक लेकर निकला था। परिजनो को रविवार सुबह उसकी हत्या की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। 

chat bot
आपका साथी