Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आठ जुलाई को आएगा कोर्ट का आदेश

Sushant Singh Rajput Death परिवाद को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट से की थी प्रार्थना। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश रखा था सुरक्षित।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 08:09 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आठ जुलाई को आएगा कोर्ट का आदेश
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आठ जुलाई को आएगा कोर्ट का आदेश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर दायर परिवाद पर सीजेएम कोर्ट आठ जुलाई को आदेश जारी करेगा। परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश थानाध्यक्ष को देने की कोर्ट से प्रार्थना की थी। उधर आरोपित अभिनेता सलमान खान की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता एनके अग्रवाल उपस्थित हुए। कानूनी बाध्यता के कारण उन्होंने सिर्फ कार्यवाही का अवलोकन किया। शुक्रवार को सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि आदेश जारी करने के लिए कोर्ट ने आठ जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। 

यह लगाया गया आरोप

परिवाद में सुधीर कुमार ओझा ने कहा था कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से वे मर्माहत हैं। समाचार माध्यमों से जानकारी मिली कि सुशांत की खुदकुशी के पीछे आरोपितों की साजिश रही। सुशांत को नीचा दिखाने के लिए आरोपित साजिश रच रहे थे। इन निर्माता-निदेशकों ने सुशांत का बहिष्कार कर रखा था। उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं होने दे रहे थे। 

 ये बनाए गए आरोपित

मूल परिवाद में सुधीर कुमार ओझा ने फिल्म निर्माता-निदेशक करण जौहर,आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजया, टी-सीरीज के भूषण कुमार व फिल्म अभिनेता सलमान खान को  आरोपित किया है। बाद में उन्होंने सीजेएम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर  फिल्म निर्माता-निदेशक महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती व कृति सनन को भी आरोपितों की सूची में शामिल करने की प्रार्थना की थी। 

chat bot
आपका साथी