एस्सेल के सीएसडी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

एस्सेल विद्युत वितरण के भगवानपुर सीएसडी जोन-4 के प्रमोद कुमार व अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:38 AM (IST)
एस्सेल के सीएसडी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद

मुजफ्फरपुर। एस्सेल विद्युत वितरण के भगवानपुर सीएसडी जोन-4 के प्रमोद कुमार व अन्य के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद जूरन छपरा डेरा गांव रोड नं-4 की रामदुलारी सिंह ने दायर किया है। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार व रविश कुमार को आरोपी बनाया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि गलत तरीके से उसके एस्बेस्टस व खपरैल मकान में बिजली का लोड निर्धारित कर सितंबर माह का 15 लाख 900 का बिजली विपत्र भेजा गया। बिल सुधार के लिए वह बार-बार एस्सेल के कार्यालय दौड़ती रही, जहां बिल सुधार के लिए खर्चे की मांग की गई। 17 अक्टूबर को जब वह कार्यालय गई तो उसे धक्का देकर भगा दिया गया। सीजेएम ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 23 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है। इस संबंध में एस्सेल के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कोर्ट की प्रक्रिया में पूरा सहयोग करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी