कांफ्रेंस में शायरों ने पेश किए अपने कलाम

अजमेर शरीफ में 25 फरवरी से होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के 808 वें उर्स मुबारक को लेकर साहेबगंज मुख्य बाजार स्थित इंद्रदेव चौक के समीप ख्वाजा गरीब नवाज काफ्रेंस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 01:15 AM (IST)
कांफ्रेंस में शायरों ने पेश किए अपने कलाम
कांफ्रेंस में शायरों ने पेश किए अपने कलाम

मुजफ्फरपुर: अजमेर शरीफ में 25 फरवरी से होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के 808 वें उर्स मुबारक को लेकर साहेबगंज मुख्य बाजार स्थित इंद्रदेव चौक के समीप ख्वाजा गरीब नवाज काफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस को खिताब करते हुए कछौछा शरीफ के मौलाना कारी जर्रार ने कहा कि नमाज बुरी बातों से इंसान को रोकता है। नमाज पढ़ने से आंखों को ठंडक मिलती है तथा नमाज पढ़ने वाले इंसान को काफी फायदा होता है। मशहूर शायर यूपी के देवरिया निवासी सोहराब कादरी ,जफीर जेया चंपारानी, अकबर मुज़फ़्फ़रपुरी तथा राहत विशनपुरी ने अपने कलाम पेशकर खूब वाहवाही बटोरी तथा नारे तकबीर व नारे रिसालत से महफि़ल गूंज उठी। अध्यक्षता मौलाना नसीमुल कादरी ने की। मौके पर पिरे तरीकत शेर मोहम्मद, मौलाना सदरे आलम, मौलाना सिद्दीक राजा, मौलाना सुल्तान राजा, मस्तान पीर मोहम्मद, शाहिद भारती, भाग्यनारायण कुशवाहा, सरफुद्दीन दुबे, हसरत अंसारी, मो इसराफिल मौजूद थे।

अजमेर शरीफ के लिए निकला चादर जुलूस :साहेबगंज की अमन- चैन के लिए अजमेर शरीफ ख्वाजा के दरबार चादरपोशी हेतु चादर जुलूस निकाला गया। चादर जुलूस इन्द्रदेव चौक स्थित कब्रिस्तान परिसर से चलंत कव्वाली के साथ निकाला गया जो केशव चौक से गाधी ,ब्रजनंदन चौक तथा नवल किशोर चौक पहुंची तथा पुन: कब्रिस्तान परिसर पहुंचकर समाप्त हो गया। मस्तान पीर मोहम्मद ने बताया कि प्रतिवर्ष साहेबगंज की अमन चैन के लिए वे अजमेर शरीफ ख्वाजा के दरबार में चादरपोशी चढ़ाते हैं। लोगों की प्रगति विकास के लिए ख्वाजा से मुराद मागते हैं। चादर जुलूस में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, शाहिद भारती ,मस्तान पीर महमद, अमन भारती, मंगल साह तथा भाग्यनारायण कुशवाहा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी