त्योहार के मौसम में ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, वेटिंग पर भी आफत Muzaffarpur News

तत्काल में भी नहीं मिल रही कंफर्म सीटयात्री परेशान। स्पेशल में सीट मिलने पर भी यात्री नहीं ले रहे टिकट। प्रीमियम में यात्रियों को लग रहा अधिक किराया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 09:42 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:42 AM (IST)
त्योहार के मौसम में ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, वेटिंग पर भी आफत Muzaffarpur News
त्योहार के मौसम में ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, वेटिंग पर भी आफत Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पर्व को लेकर परदेस से आने व जाने वाली ट्रेनों में सीट हाउस फुल हैं। वेटिंग लेकर सफर करने में यात्री हिचक रहे हैं। साथ ही 120 दिन पहले एडवांस में कंफर्म सीट नहीं मिलने से यात्री बेचैन हैं। मिनट भर में तत्काल फुल हो रहा है। इसमें कंफर्म सीट नहीं मिलने पर उनकी परेशानी बढ़ रही है। प्रीमियम में यात्रियों को अधिक किराया लग रहा है। इसे लेने से कतरा रहे हैं।

 एडवांस टिकट के लिए काउंटर पर लंबी लाइन लग रही। जनवरी में सफर करने के लिए एक-दो यात्रियों को ही कंफर्म सीट मिल सकी। दिसंबर व नवंबर के लिए कई यात्रियों को वेटिंग नसीब हुआ। मुंबई, दिल्ली का वेटिंग टिकट लिया। यात्रियों ने कहा कि कंफर्म टिकट लेना कठिन हो गया।

  ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं हैं। स्पेशल ट्रेन में कंफर्म सीट मिल रही है। लेकिन, उसका टाइम का कोई ठिकाना नहीं रहता है। उससे सफर करना मुश्किल है। कर्मियों ने कहा कि स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को सीट कंफर्म मिलने की जानकारी दी जाती है, लेकिन यात्री टिकट नहीं ले रहे हैं।

नवंबर तक इन ट्रेनों मे वेटिंग

- वैशाली एक्सप्रेस में 3 एसी में 40 और स्लीपर में 200 वेटिंग

- सप्तक्रांति एक्सप्रेस में 3 एसी में 30 और स्लीपर में 150 वेटिंग

- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 3 एसी में 25 और स्लीपर में 250 वेटिंग

- पवन एक्सप्रेस के 3 एसी में 14 और स्लीपर में 250 वेटिंग

- गोदिंया एक्सप्रेस के 3 एसी में 10 और स्लीपर में 200 वेटिंग

- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के 3 एसी में 20 और स्लीपर में 150 वेटिंग

- अवध असम एक्सप्रेस के 3 एसी में 25 और स्लीपर में 100 वेटिंग

- मिथिला एक्सप्रेस के 3 एसी में 20 और स्लीपर में 150 वेटिंग

- मौर्य एक्सप्रेस के 3 एसी में 20 और स्लीपर में 100 वेटिंग।  

chat bot
आपका साथी