एचएम के बिना हो रहा सात सौ मध्य विद्यालयों का संचालन, शिक्षा विभाग इससे बेखबर

अधिकारियों की लापरवाही से नहीं हो रही एचएम पद पर प्रोन्नति, शिक्षक संघ ने एचएम की नियुक्ति के लिए आंदोलन की घोषणा का किया ऐलान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 03:33 PM (IST)
एचएम के बिना हो रहा सात सौ मध्य विद्यालयों का संचालन, शिक्षा विभाग इससे बेखबर
एचएम के बिना हो रहा सात सौ मध्य विद्यालयों का संचालन, शिक्षा विभाग इससे बेखबर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के सात सौ मध्य विद्यालय एचएम विहीन है। बिना एचएम के ही विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे विद्यालय प्रभारी एचएम के भरोसे चल रहे है। समस्या को दूर करने को लेकर शिक्षा विभाग लापरवाह है। ऐसा लगता है कि विभाग इससे पूरी तरह बेखबर है। अब शिक्षक संघ ने एचएम विहीन मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए आंदोलन की घोषणा का ऐलान कर दिया है।

पड़ रहा पठन-पाठन पर असर

एचएम के नहीं होने का असर पठन-पाठन पर पड़ रहा है। उक्त बातें जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने कहीं। दामुचक के संघ भवन में उप प्रधान सचिव रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि वन टाइम शिथिलीकरण आदेश के नौ महीने बाद भी प्रोन्नति को रोक रखा है। 23 फरवरी तक एचएम पद पर प्रोन्नति नहीं होने की स्थिति में 24 को आंदोलन किया जाएगा। डीपीओ स्थापना कार्यालय के कामकाज ठप रहेगा।

   संघ के कार्यकारी अध्यक्ष वैद्यनाथ पाठक, संयुक्त प्रधान सचिव भूपनारायण पाण्डेय, उपाध्यक्ष उपेन्द्र ठाकुर ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति कार्य को लटकाया गया। नियोजित शिक्षकों को सप्तम वेतन पुनरीक्षण के आधार पर वेतन समान रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा अधिकारियों से कई बार वार्ता के बावजूद समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है।

   वर्तमान वित्तीय वर्ष खत्म होने पर है। शिक्षकों को आयकर रिटर्न भरना है। लेकिन नियमित शिक्षकों का जनवरी से आवंटन के अभाव में वेतन लंबित है। दूसरी ओर नियोजित शिक्षकों का जीओबी मद का नवंबर 2018 से एवं एसएसए मद का दिसंबर 2018 से आवंटन के अभाव में वेतन लंबित है।

   शिक्षक अपने परिवार संचालन एवं बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ आयकर रिटर्न कैसे दाखिल करेंगे। मौके पर उमेश प्रसाद ठाकुर, सचिव राजीव रंजन, अनुमंडल संघ के सचिव राज किशोर सिंह, सचिव पवन कुमार प्रतापी, चंद्रशेखर ठाकुर, रामाशंकर सिंह, भुवनेश्वर मिश्र आदि मौजूद थे।  

chat bot
आपका साथी