रंग, स्टाइल कोई भी हो वायरस से बचाव में मास्क उपयोगी

मुजफ्फरपुर । इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप हर ओर तेजी से लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 02:35 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:14 AM (IST)
रंग, स्टाइल कोई भी हो वायरस से बचाव में मास्क उपयोगी
रंग, स्टाइल कोई भी हो वायरस से बचाव में मास्क उपयोगी

मुजफ्फरपुर । इस समय कोरोना वायरस का प्रकोप हर ओर तेजी से लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। सरकार भी इस पर खास जोर दे रही है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किए गए हैं। दरअसल, विशेषज्ञों के मुताबिक, मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एसके गुप्ता बताते हैं कि अगर किसी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने मास्क पहना हुआ है तो उस व्यक्ति से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। जाहिर है, मास्क पहनने से हम खुद को और दूसरे लोगों को भी कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। हम सभी को समझना होगा कि मास्क पहनना कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में उपयोगी होता है।

कोरोना से बचाव ही उत्तम समाधान

यहां तक कि घर पर बना मास्क भी कारगर है। जरूरी नहीं कि हम महंगे मास्क खरीदकर ही पहने, उसके लिए कई परत वाले सूती कपड़े के मास्क भी उपयोग में ला सकते हैं। अब तो अलग-अलग रंगों में फैशनेबल मास्क भी बिकने लगे हैं। लोगों ने कोरोना मास्क में फैशनेबल टच देना शुरू कर दिया है। यानी हर कोई महामारी के दौरान अपने आपको सर्वश्रेष्ठ दिखाने के तरीके ढूंढ रहा है। खैर, सबसे ज्यादा जरूरी है मास्क लगाना, चाहे किसी भी रंग का हो या फिर किसी भी स्टाइल का, कोरोना से बचाव ही उत्तम समाधान है।

chat bot
आपका साथी