Indian Railways News : अब मुजफ्फरपुर से 21 सितंबर से दौड़ेंगी क्लोन ट्रेनें, जानिए किराया व मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में

Indian Railways News मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त दरभंगा जयनगर व समस्तीपुर से भी चलेंगी क्लोन ट्रेनें। इनके परिचालन से गाडिय़ों में आरक्षण के प्रतीक्षारत यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 10:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 10:50 AM (IST)
Indian Railways News : अब मुजफ्फरपुर से 21 सितंबर से दौड़ेंगी क्लोन ट्रेनें, जानिए किराया व मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में
Indian Railways News : अब मुजफ्फरपुर से 21 सितंबर से दौड़ेंगी क्लोन ट्रेनें, जानिए किराया व मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Indian Railways News : रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की कवायद शुरू कर दी है। अब यात्रियों के लिए क्लोन ट्रेनें (Clone Trains of Indian Railways)  दौड़ेंगी। रेलवे बोर्ड ने इनकी सूची जारी कर दी है। ये ट्रेनें 21 सितंबर से चलेंगी। इनके परिचालन से गाडिय़ों में आरक्षण के प्रतीक्षारत यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये क्लोन ट्रेनें अपने घोषित समय से चलेंगी। इसमें आरक्षित कोच ही होंगे। हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का किराया लगेगा। इन गाडिय़ों में अग्रिम आरक्षण की सीमा 10 दिन की होगी। इनमें सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के सभी नियमों का पालन करना होगा। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर व समस्तीपुर स्टेशन से ये ट्रेनें चलेंगी। समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद ने कहा कि इन ट्रेनों के चालू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। 

ये चलेंगी ट्रेनें

02573 प्रत्येक रविवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 9:40 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 5:30 बजे दिल्ली स्टेशन पर पहुंच जाएगी। ठहराव गोरखपुर, लखनऊ व मुरादाबाद है। अन्य छोटे-बड़े स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है। इसी तरह 02574 दिल्ली से दोपहर 12:50 बजे चलेगी और मुजफ्फरपुर में अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही दरभंगा से 09466 सुबह चार बजे चलेगी जो अगले दिन अहमदाबाद शाम 4:20 बजे पहुंचेगी यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी। इसके साथ ही जयनगर से 04651 ट्रेन सुबह 6:15 बजे चलेगी जो अगले दिन अमृतसर दोपहर एक बजे पहुंचेंगी। यह मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। इसका ठहराव समस्तीपुर, छपरा, मुरादाबाद, दिल्ली, अंबाला है। इसी क्रम में 02569 दरभंगा से सुबह सात बजे चलेगी जो अगले दिन नई दिल्ली सुबह चार पहुंचेगी। इसका ठहराव समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर व कानपुर है। यह ट्रेन प्रत्येक दिन चलेगी। 02563 ट्रेन सहरसा से सुबह 5:15 बजे चलेगी जो नई दिल्ली सुबह 5:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन प्रत्येक दिन चलेगी। ट्रेन का ठहराव बरौनी, छपरा, गोरखपुर व कानपुर है।  

यह भी देखें: Indian Railway 21 सितंबर से इन Routes पर चलाएगा क्लोन Trains, देखें लिस्ट

chat bot
आपका साथी