लापरवाही: छात्रों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा राशि की निकासी

अब तक 32 फीसद राशि की हो सकी निकासी, 15 जनवरी तक बच्चों के खाते में राशि स्थानांतरित करने का निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 05:22 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 05:22 PM (IST)
लापरवाही: छात्रों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा राशि की निकासी
लापरवाही: छात्रों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ, शिक्षा विभाग नहीं कर पा रहा राशि की निकासी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। छात्रों की विभिन्न योजनाओं की राशि निकासी में शिक्षा विभाग हांफ रहा है। बच्चों को योजना का लाभ देना तो दूर राशि की निकासी भी विभाग नहीं कर पा रहा है। अब तक 32.03 फीसद ही राशि की निकासी हो सकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन, कन्या उत्थान एवं किशोरी स्वास्थ्य योजना के लिए 3706.22 लाख रुपये का आवंटन दिया। आवंटित राशि की निकासी के बाद छात्रों को दिया जाता है। लेकिन, अब तक मात्र 1186.94 लाख रुपये की निकासी हो सकी है।

    विभाग के लाख प्रयास के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है। निदेशक ने योजनाओं की समीक्षा की तो यह बात सामने आई कि आवंटित राशि का मात्र 32.03 फीसद ही निकासी की गई है। निदेशक ने अधिकारियों को योजनाओं की राशि निकासी एवं वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

    इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं योजना एवं लेखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 15 जनवरी तक बच्चों के खाते में राशि स्थानांतरण कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना विभाग के लिए चुनौती है।

राशि के लिए चक्कर काट रहे बच्चे

बच्चों के खाते में अब तक राशि नहीं पहुंच सकी है। स्कूली बच्चे राशि के लिए स्कूल से लेकर शिक्षा विभाग के दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। विभाग की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।  

chat bot
आपका साथी