बोलेरो की ठोकर से पुत्री की मौत, पिता जख्मी

साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया में बोलेरो ने लोदिया निवासी श्याम बिहारी राम की 6 वर्षीय पुत्री की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
बोलेरो की ठोकर से पुत्री की मौत, पिता जख्मी
बोलेरो की ठोकर से पुत्री की मौत, पिता जख्मी

मुजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के लोदिया में बोलेरो ने लोदिया निवासी श्याम बिहारी राम की 6 वर्षीय पुत्री रेशमी कुमारी को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बोलेरो की चपेट में आने से उसके पिता श्याम बिहारी राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक बोलेरो समेत फरार हो गया। इधर, बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की माग को लेकर लोदिया में स्टेट हाईवे 74 को जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप कुमार, बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, पारू इंस्पेक्टर दिगंबर कुमार पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कुमार की पहल व दो घंटे बाद अधिकारियों के आश्वासन के पर जाम हटा लिया। मृतका के पिता ने बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ घर के पास की दुकान में कुछ सामान की खरीदारी करने जा रहे थे। इसी दौरान देवरिया की तरफ से आ रही बोलेरो ने ओवरटेक के दौरान ठोकर मार दी जिससे रेशमी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में एसकेएमसीएच भेज दिया।

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

कटरा थाना क्षेत्र के कोपी निवासी विष्णु सहनी के ढाई वर्षीय पुत्र उदय कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि घर के पास स्थित बांध पर वह खेल रहा था। इसी क्रम में लुढ़क कर तालाब में चला गया। उसका शव बरामद कर लिया गया। खुशबू कुमारी ने घटना की जानकारी कटरा पुलिस को दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मनियारी : तुर्की ओपी क्षेत्र के सुमेरा गाव में शनिवार को पोखर में डूबने से बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम गया। मृतक के पिता मुकेश साह ने बताया कि उनका पाच वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार घर के समीप स्थित पोखर में खेलते हुए पहुंच गया जहां वह पोखर के गहरे पानी में डूब गया। लोगों को जबतक इसकी जानकारी मिली, उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पहुंची तुर्की ओपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को एसकेएमसीएच भेज दिया। इस मामले में कुढ़नी सीओ रंभू ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। स्वजनों को आपदा प्रबंधन से मिलने वाला मुआवजा कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी