मास्क ही वैक्सीन: मास्क पहनकर आप खुद बचेंगे और दूसरे को बचाएंगे, मास्क पहनने में इन बातों का रखें ख्याल

सड़क पर उमडऩे वाली भीड़ में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत। मास्क पहनने वालों पर संक्रमण का खतरा कम। सरकार की ओर से भी यह गाइडलाइन आई है कि जबतक कोरोना संक्रमण का वैक्सीन नहीं आ जाता तबतक मास्क ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 05:49 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:49 PM (IST)
मास्क ही वैक्सीन: मास्क पहनकर आप खुद बचेंगे और दूसरे को बचाएंगे, मास्क पहनने में इन बातों का रखें ख्याल
जबतक कोरोना संक्रमण का वैक्सीन नहीं आ जाता तबतक मास्क ही बचाव का उपाय

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी है। अनलॉक के तहत वाहनों का परिचालन सामान्य होने के कारण अब सड़कों पर भीड़ उमडऩे लगी है। ऐसे हालात में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। सरकार की ओर से भी यह गाइडलाइन आई है कि जबतक कोरोना संक्रमण का वैक्सीन नहीं आ जाता तबतक मास्क ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। 

 मास्क पहनने वालों पर संक्रमण का खतरा कम रहता है। लेकिन अभी भी बाजार में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोग मास्क नहीं लगा रहे। जिससे उनके साथ समाज मेें संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। 

सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह कहते हैं कि  बोलते समय निकलने वाली सांस की बूंदें आठ मिनट से ज्यादा समय तक हवा में रह सकती हैं। ऐसे में अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति बिना मास्क के बात करता है तो उसकी सांस की बूंदों से कोरोना फैलने की आशंका काफी ज्यादा है। इससे बचने के लिए मास्क लगाना बहुत जरूरी है। 

मास्क पहनने में इन बातों का रखें ख्याल

- मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को अल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइजर या साबुन से अच्छी तरह साफ करें।

-मास्क ऐसे पहनें कि मुंह और नाक पूरी तरह ढंका रहे। 

- मास्क पहने वक्त उसे छुएं नहीं। मास्क की बेल्ट से ही उसे पहनना चाहिए।

- मास्क को जितनी जल्दी-जल्दी हो सके बदलते रहे। सिंगल-यूज मास्क को री-यूज नहीं करें।

- सिंगल यूज मास्क को इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन वाले कूड़ेदान में उसे डाल दें। 

chat bot
आपका साथी