परेशानी : बगहा में चौतरवा-शिवराजपुर पथ पर पुलिया धंसी, आवागमन बाधित

आधा दर्जन गांवों के लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी। मुखिया प्रतिनिधि ने लिया जायजा, अधिकारियों से मरम्मत की मांग।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 05:30 PM (IST)
परेशानी : बगहा में चौतरवा-शिवराजपुर पथ पर पुलिया धंसी, आवागमन बाधित
परेशानी : बगहा में चौतरवा-शिवराजपुर पथ पर पुलिया धंसी, आवागमन बाधित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शनिवार की संध्या पहर बगहा एक प्रखंड के अल्पसंख्यक बस्ती कोल्हुआ चौतरवा के पश्चिम में शिवराजपुर जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया धंस गई। जिसके बाद उक्त पथ पर आवागमन पूर्णतया बंद हो गया। प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि जैसे ही एक गन्ना लदा ट्रैक्टर पुलिया पर चढ़ा, वह ध्वस्त हो गई। चालक ने अपनी चालाकी से ब्रेक लगाते हुए वाहन को नियंत्रित कर लिया।

 अन्यथा जान माल की क्षति से इंकार नहीं किया जा सकता था। पुलिया धंसने से किसानों को हरिनगर और बगहा चीनी मिल को गन्ने की आपूॢत में घोर परेशानी उठानी पड़ रही है। कोल्हुआ, पकड़ी, सिक्टौर, कौलाची, मेंहदी, कोहरगड्डी, ईनारबरवा, शिवराज पुर, भैसहीं पाडरखाप, हरपुर, पुरैना, नुनिशपट्टी आदि गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

 स्थानीय शेख फखरूद्दीन, सलाहुद्दीन अंसारी, राजेंद्र ङ्क्षसह, जितेंद्र कुशवाहा, नन्हें खा, कमालुद्दीन आदि दर्जनों लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया पलक भारती को दी। सूचना पर उनके प्रतिनिधि आलोक राम ने टूटी पुलिया की जांच करते हुए लोगों को शीघ्र उक्त पुलिया का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है।

 बताते चलें कि उक्त पुल का निर्माण दो दशक पूर्व हुआ था। निर्माणकर्ताओं द्वारा पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई थी। ऐसे में इस पुल की मरम्मत जन सहयोग से करते हुए आवागमन जारी था।

chat bot
आपका साथी