BRA Bihar University: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

BRA Bihar University परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थी 28 सितंबर तक फार्म भरेंगे और कालेजों को कहा गया है कि इसे विश्वविद्यालय को इसी तिथि तक अपडेट करें। परीक्षा 11 अक्टूबर से शुरू होगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Sep 2022 06:54 AM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2022 06:54 AM (IST)
BRA Bihar University: स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी
अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2021-24 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो दिन बढ़ाई है। अब 27 और 28 सितंबर को भी छात्र-छात्राएं बिना विलंब शुल्क के फार्म भर सकेंगे। 22 सितंबर को कर्मचारियों की हड़ताल के कारण विद्यार्थी फार्म नहीं भर सके थे। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि बढ़ाई है। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि विद्यार्थी 28 सितंबर तक फार्म भरेंगे और कालेजों को कहा गया है कि इसे विश्वविद्यालय को इसी तिथि तक अपडेट करें। परीक्षा 11 अक्टूबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 27 से

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 27 सितंबर से शुरू होगी। 12 अक्टूबर तक विभिन्न अंगीभूत कालेजों में बनाए गए केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने शुक्रवार को इसको लेकर आदेश जारी किया। बताया कि सभी प्राचार्यों को कहा गया है कि 12 से पहले प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कर 13 अक्टूबर को सीलबंद लिफाफा में प्राप्तांक भेजना है। इसके बाद भेजे गए अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसबार सिर्फ अंगीभूत कालेजों में ही प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में 18 समेत कुल 26 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। सभी केंद्रों पर दो-दो बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति की गई है।

केंद्र का नाम-अटैच कालेज

- एलएस कालेज : सीएन कालेज साहेबगंज, नीतीश्वर कालेज व सभी कालेजों के इलेक्ट्रानिक्स के विद्यार्थी

- आरडीएस कालेज : मुजफ्फरपुर के सभी कालेजों के जनरल व प्रस्तावित कालेजों के प्रमोटेड छात्र

- एमपीएस साइंस कालेज : आरएसएस कालेज चोचहां व एसआरजेएसएसएसएस कालेज

- रामेश्वर कालेज : जेबीएसडी कालेज बकुची व जीवछ कालेज मोतीपुर

- एमडीडीएम कालेज : एसएनएस कालेज

- डा.आरएमएलएस कालेज : डा.जेएम कालेज

- आरबीबीएम कालेज : एसआरपीएस कालेज जैतपुर

- नीतीश्वर कालेज : डीबीडी कालेज मीनापुर

- एलएनटी कालेज : ओटीएमडी कालेज मोतीपुर व आरसी कालेज सकरा

- एमएसकेबी कालेज : एमपीएस स्नातक कालेज बेला

- आरपीएस कालेज चकियाज : बीपीएस कालेज देसरी व एमबीआरडी कालेज वैशाली

- आरएन कालेज हाजीपुर : एनएन कालेज सिंघारा व सीआरके कालेज हाजीपुरएलएन कालेज भगवानपुर- एबीएस कालेज लालगंज, वैशाली के सभी कालेजों के जनरल व प्रपोज्ड कालेजों के प्रमोटेड विद्यार्थी

- समता कालेज जंदाहा : जेएमआरडी कालेज पातेपुर, आरएसआर कालेज पानापुर व एनकेएस कालेज वैशाली

- जेएल कालेज हाजीपुर : वीएम कालेज हाजीपुर, आरएलआरडी कालेज राजापाकर व पं यूकेएमएफ कालेज हाजीपुर

- डीसी कालेज हाजीपुर : एसएनएस कालेज हाजीपुर व लालगंज कालेज लालगंज

- बीएमडी कालेज दयालपुर : ए कालेज महुआ, पं वीयूएमआर कालेज हाजीपुर, डा. आरबीआरडी कालेज हाजीपुर व बीएलसीडी कालेज हाजीपुर

- एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी : डा.जीआरडी कालेज सीतामढ़ी, सीतामढ़ी के सभी कालेजों के जनरल व प्रपोज्ड कालेजों के प्रमोटेड विद्यार्थी

- डा.आरएसएस साइंस कालेज सीतामढ़ी : यूडीएस कालेज जीडी कालेज सीतामढ़ी व पं डीडीयू बैरगनिया

- आरएसएसएम कालेज सीतामढ़ी : सब डिविजनल गवर्नमेंट डिग्री कालेज शिवहर व पीआरआरडी कालेज बैरगनिया

- एसएलके कालेज सीतामढ़ी : जेएलएनएम कालेज नवाही सुरसंड व जेएस कालेज चंदौली

- एमएस कालेज मोतिहारी : केसीटीसी कालेज रक्सौल, पूर्वी चंपारण जिले के सभी कालेजों के जनरल व प्रपोज्ड कालेजों के प्रमोटेड विद्यार्थी

- एलएनडी कालेज मोतिहारी : पीयूपी कालेज मोतिहारी, मोतिहारी ईवनिंग डिग्री कालेज, आरएम ईवनिंग डिग्री कालेज हरसिद्धि व एमएसएसजी कालेज अरेराज

- डा.एसकेएस वीमेंस कालेज मोतिहारी : एसएनएस कालेज मोतिहारी, जेएलएनएम कालेज घोड़ासहन, एसआरएपी कालेज बाराचकिया व एसडी गवर्नमेंट डिग्री कालेज मधुबन

- एमजेके कालेज बेतिया : पश्चिमी चंपारण के सभी कालेजों के जनरल व प्रपोज्ड कालेजों के प्रमोटेड छात्र, गवर्नमेंट डिग्री कालेज बगहा, बीबीएन कालेज बगहा व जीएमएचपी कालेज बगहा

- आरएलएसवाइ कालेज बेतिया : बीबीआरडी कालेज नौतन, एमएनएम कालेज बेतिया, चंपारण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट कालेज, पं यूएसटीएम कालेज बगहा, बीआर आंबेडकर कालेज बाल्मीकिनगर व टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज 

chat bot
आपका साथी