BR Ambedkar Bihar University : विवि प्रशासन ने स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए कब तक भर सकते फार्म

BRA Bihar University इससे पहले 12 अक्टूबर तय की गई थी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि 21 अक्टूबर को विद्यार्थियों के फॉर्म की जांच कर उसका प्रतिवेदन 22 अक्टूबर तक हर हाल में विवि को उपलब्ध कराएं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 09:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:46 AM (IST)
BR Ambedkar Bihar University : विवि प्रशासन ने स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, जानिए कब तक भर सकते फार्म
छात्रहित को देखते हुए फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थ्री का फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी है। अब छात्र-छात्राएं 20 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि काफी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं। कॉलेजों में काफी भीड़ जुट रही है। ऐसे में छात्रहित को देखते हुए फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। साथ ही प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि 21 अक्टूबर को विद्यार्थियों के फॉर्म की जांच कर उसका प्रतिवेदन 22 अक्टूबर तक हर हाल में विवि को उपलब्ध कराएं। छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आइडी दिया गया है। छात्र को 18 अक्टूबर तक दिक्कत होती है तो वे अपने कॉलेज में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी लिखकर कॉलेज में जमा करेंगे। प्राचार्यों को इनका विवरण विवि को भेजने को कहा गया है। 

छात्राओं से अधिक शुल्क लेने पर दो कर्मचारी निलंबित

महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में सोमवार को स्नातक पार्ट थ्री का फॉर्म भरने में छात्राओं से तय से अधिक राशि लेने और छात्राओं के विरोध करने पर दुव्र्यवहार का मामला सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ.नलिन विलोचन ने कॉलेज के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। दोनों का वेतन रोकते हुए विवि को इसकी जानकारी दी गई है। छात्राओं ने बताया कि सोमवार को तय तिथि के अनुसार पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी। जब वे कॉलेज पहुंचीं तो सहायक राजेश राम और राजेश पंडित सभी को बिना किसी कारण ही फटकारने लगा। साथ ही फॉर्म भरने के बदले तीन सौ रुपये अधिक की मांग की। जब छात्राओं ने विरोध जताया तो कहा कि फॉर्म नहीं भरने देंगे। इसी बीच प्राचार्य कॉलेज में पहुंचे तो छात्राओं ने इसकी शिकायत कर दी। छात्राओं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शिकायती आवेदन के आधार पर प्राचार्य ने दोनों पर कॉलेज जांच कमेटी को जांच करने तक निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी