भाजपा नेता के बड़े बोल, कहा- नीतीश अब सीएम मेटेरियल नहीं रहे

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा है कि अब आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार सीएम मेटेरियल नहीं रहे। उन्होंने कहा कि बिहार में अब अगला सीएम भाजपा का होगा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 08:16 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 10:26 PM (IST)
भाजपा नेता के बड़े बोल, कहा- नीतीश अब सीएम मेटेरियल नहीं रहे
भाजपा नेता के बड़े बोल, कहा- नीतीश अब सीएम मेटेरियल नहीं रहे

मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरीय नेता डॉ. संजय पासवान ने संवाद-संपर्क यात्रा के क्रम में कहा कि नीतीश कुमार अभी सीएम हैं, लेकिन आगे चुनाव में सीएम मटेरियल नहीं हो सकते। वे 'तुम मुझे कुर्सी दो हम तुम्हें मालामाल कर देंगे, भ्रष्टाचार की छूट देंगे' के सिद्धांत पर चल पड़े हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ताजा प्रकरण में यह साफ-साफ दिख रहा है। उन्होंने भ्रष्टाचार में फंसे अपनी सरकार के उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई के बदले चुप्पी साध ली है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा को बिहार में अकेले ही चलने में फायदा है। पहले से जो गठबंधन है, वह अपने आप में भारी और एक बड़ा बोझ है। नए को जोडऩे से लाभ कम, हानि ज्यादा होगी। ये भी कि नीतीश कुमार ने जनता से सुशासन के नाम पर वोट लिया, लेकिन सुशासन का कहीं अता-पता नहीं है। रोज हत्या, लूट, गरीबों को कहीं बिना घूस दिए काम नहीं होता।

यह भी पढ़ें: नीतीश और मिशन 2019: विपक्ष के लिए जरूरी है बिहार का महागठबंधन

अगला सीएम भाजपा का

पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में अब अगला सीएम भाजपा का ही होगा। समाज में संवाद की कमी हो रही है, क्योंकि सारा ध्यान फेसबुक यानी अपलोडिंग, डाउनलोडिंग व होर्डिंग पर है। उन्होंने संगठन मजबूती पर बल दिया।

इस दौरान पार्टी के वरीय नेता डॉ. अशोक शर्मा, अमिय भूषण, विहिप नेता भोला शंकर, गीता कुमारी, पूर्व प्रमुख श्याम कल्याण, रविनंदन सिंह, नीरज कुमार, डॉ. रत्नेश कुमार आदि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: योग नगरी मुंगेर को आस, अब राष्‍ट्रपति बनकर आएंगे रामनाथ कोविंद

chat bot
आपका साथी