सम्मेलन के जरिए कृषि कानूनों से किसानों को अवगत कराएगी भाजपा

नए कृषि कानूनों से किसानों को अवगत कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 01:46 AM (IST)
सम्मेलन के जरिए कृषि कानूनों से किसानों को अवगत कराएगी भाजपा
सम्मेलन के जरिए कृषि कानूनों से किसानों को अवगत कराएगी भाजपा

मुजफ्फरपुर : नए कृषि कानूनों से किसानों को अवगत कराया जाएगा। भाजपा अब किसानों के बीच जाकर कानूनों से होने वाले फायदे से अवगत कराएगी। इसके लिए 18 दिसंबर से कुढ़नी से किसान सम्मेलन का आगाज किया जाएगा पूरे जिले में होने वाले आयोजन को लेकर भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की सफलता के साथ ही सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ मंडल स्तर पर अभियान चलाकर कृषि कानून के लाभ से किसानों को अवगत कराएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में जितनी भी योजनाएं लागू की हैं, वे सभी जनकल्याणकारी हैं। गांव, गरीब, युवा, किसान एवं महिलाओं को पूरी तरह ध्यान में रख कर इसे तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह समय प्रधानमंत्री मोदी के सपने एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने का है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर अपनी जिम्मेदारियों को हरसंभव निर्वहन करना होगा। सम्मेलनों में मंत्री मंगल पांडेय, रामसूरत राय, जीवेश कुमार, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल सहित अन्य वरीय नेता अलग-अलग दिन शामिल होंगे। बैठक में जिला महामंत्री सचिन कुमार , महामंत्री धर्मेंद्र साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडेय, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भगवान लाल महतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडेय, महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी रानी, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष फेंकू राम, रामबालक शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के अनिल कुमार सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रशांत तिवारी, चुनाव आयोग प्रकोष्ठ के संजय ओझा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के आनंद कृष्ण, पंचायती राज के नवीन ठाकुर, सैनिक प्रकोष्ठ के संजय ठाकुर, सहकारिता प्रकोष्ठ के सुरेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश तिवारी, धनंजय झा आदि शामिल हुए। किस दिन कहां होगा सम्मेलन

18 दिसंबर को कुढ़नी, 19 दिसंबर को कांटी व मीनापुर, 21 दिसंबर को बरूराज, 22 दिसंबर को बोचहां, 25 दिसंबर को साहेबगंज, 27 दिसंबर को नगर विधान सभा का सम्मेलन होगा।

chat bot
आपका साथी