पिकअप की ठोकर से बाइक सवार डीएवी के शिक्षक घायल

ब्रहमपुरा थाना के चांदनी चौक के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर से बाइक सवार डीएवी के शिक्षक ज्वाय क्लारेंस घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 01:35 AM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 01:35 AM (IST)
पिकअप की ठोकर से बाइक 
सवार डीएवी के शिक्षक घायल
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार डीएवी के शिक्षक घायल

मुजफ्फरपुर : ब्रहमपुरा थाना के चांदनी चौक के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर से बाइक सवार डीएवी के शिक्षक ज्वाय क्लारेंस घायल हो गए। उनका पैर टूट गया। जानकारी मिलने के बाद डीएवी के प्राचार्य मनोज कुमार झा मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया। हालांकि घटना के बाद चालक भाग निकला। बताया गया कि डीएवी बखरी से पढ़ाकर शिक्षक मझौलिया स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में चांदनी चौक के समीप पिकअप चालक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। करीब आधा किमी तक घसीटाते रहे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन से नशे की हालत में बीएसएफ जवान गिरफ्तार

02561 अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से नशे की हालत में हंगामा करते बीएसएफ के जवान को जीआरपी ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जवान मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी लखन तांती का पुत्र राजेंद्र तांती बताया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ब्रेथ एनेलाइजर से जांच कराने के बाद उसे सोनपुर रेल कोर्ट भेजा गया है। अवकाश समाप्ति के बाद स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से ड्यूटी ज्वाइन करने दिल्ली जा रहा था। बोगी में नशे की हालत में हंगामा करने पर सहयात्री ने इसकी सूचना टीटीई को दी। टीटीई ने सोनपुर कंट्रोल को सूचित किया। जैसे ही जंक्शन पर ट्रेन पहुंची उक्त जवान को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया।

----------

chat bot
आपका साथी