Bihar Chunav: मुजफ्फरपुर की पांच विधानसभा सीटों के लिए में 14.93 लाख मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग

Bihar Chunav 2020 डीएम ने कहा कि सबसे अधिक पारू विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 19 और सबसे कम मीनापुर में 2 लाख 74 हजार 275 मतदाता हैं। महिला व पुरूष मतदाताओं की संख्या भी सबसे अधिक पारू विधानसभा में है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:45 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:45 AM (IST)
Bihar Chunav: मुजफ्फरपुर की पांच विधानसभा सीटों के लिए में 14.93 लाख मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग
डीएम ने कहा कि पूर्व की तुलना में लिंगानुपात की स्थिति सुधरी है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।Bihar Chunav 2020: जिले के पांच विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 26 है। इसमें महिला 7 लाख 5 हजार 804, पुरुष 7 लाख 87 हजार 176 व अन्य 46 हैं। वहीं कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2130 है। डीएम ने कहा कि सबसे अधिक पारू विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 19 और सबसे कम मीनापुर में 2 लाख 74 हजार 275 मतदाता हैं। महिला व पुरूष मतदाताओं की संख्या भी सबसे अधिक पारू विधानसभा में है। वहीं सबसे कम मीनापुर में महिला व पुरुष वोटर हैं। 

डीएम ने कहा कि पूर्व की तुलना में लिंगानुपात की स्थिति सुधरी है। इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व में लिंगानुपात 864 था, जो इस बार 896.2 पर पहुंच गया है। विधानसभा वार लिंगानुपात पर नजर डाले तो मीनापुर व पारू में सबसे अधिक 902 है। वहीं कांटी में 897, बरूराज में 896 व साहेबगंज में 884 है। इन पांच विधानसभा में दिव्यांग वोटरों की संख्या 10 हजार 425 व 80 साल से अधिक उम्र के 21 हजार 535 मतदाता हैं।

दूसरे चरण में यहां तीन नवंबर को होंगे चुनाव-

विधानसभा ----मतदाता --महिला -----पुरुष

1.मीनापुर -------274275------130085--------144178

2.कांटी ---------309080-------146137------162935

3.बरूराज -------288781-------136546--------152229

4.पारू -------------313019--------148563------164448

5.साहेबगंज ----------307871------144473-----163386 

chat bot
आपका साथी