बेतिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 36 लाख रुपये जब्त, पांच गिरफ्तार

West Champaran News बेतिया पुलिस ने सूबे में ऑनलाइन ठगी गिरोह के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 36.04 लाख नकद 22 सेलफोन 25 बैंक पासबुक 41 एटीएम कार्ड 19 सिम कार्ड एक एटीएम क्लोन डिवाइस एक जिओ वाईफाई डिवाइस जब्त।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:44 PM (IST)
बेतिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़, 36 लाख रुपये जब्त, पांच गिरफ्तार
ऑनलाइन ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बेतिया पुलिस ने सूबे में ऑनलाइन ठगी गिरोह के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मास्टरमाइंड सहित पांच साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 36 लाख 04 हजार 500 रुपये, 22 सेलफोन, 25 बैंक पासबुक, 41 एटीएम कार्ड, 19 सिम कार्ड, एक एटीएम क्लोन डिवाइस, एक जिओ वाईफाई डिवाइस जब्त किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी मो. आजाद आलम, पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया निवासी शमशाद आलम, चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर निवासी सोनू कुमार व ङ्क्षमटू कुमार और पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी मंटू कुमार शामिल हैं। 

शनिवार को बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मझौलिया थाना क्षेत्र में साइबर बदमाशों की गोलबंदी हो रही है। इसके मद्देनजर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस ने  शुक्रवार को देर शाम तक छापेमारी की। इस दौरान पांचों बदमाशों पकड़े गए।  एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भोले-भाले लोगों का बैंक खाता खुलवाते थे। साथ ही उसका डिटेल अपने पास रख लेते थे। फिर लोगों को लॉटरी और इनाम का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते थे। ठगी के रुपये बैंक खाता में डलवा कर निकाल लेते थे। पुलिस बदमाशों के इंटरनेशनल कनेक्शन की जांच कर रही है।

 इस गिरोह के मास्टरमाइंड शमशाद आलम कहा पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी जेल जा चुका है। वहीं, गोपालगंज का मो. आजाद गोपालगंज और मझौलिया के एक मामले का वांछित है। बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों का काम कई लेयर में बंटा था। पूछताछ में पुलिस भी बदमाशों के काम के तरीकों को जान दंग रह गई। एसपी ने कहा कि मामले से पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। मुख्यालय की टीम भी पूछताछ के लिए आने वाली है। कहा कि अपराधियों के इंटरनेशनल कनेक्शन से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसकी जांच की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी