B.Ed. Entrance Exam: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को संभावित

बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए विवि तैयारी में जुट गया है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को प्रस्तावित की गई है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:59 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:59 PM (IST)
B.Ed. Entrance Exam: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को संभावित
B.Ed. Entrance Exam: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई को संभावित

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को प्रस्तावित की गई है। इसको लेकर विवि तैयारी में जुट गया है। ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से बीआरए बिहार विवि से केंद्रों की सूची मांगी गई है। दरअसल इसबार मिथिला विवि को ही बीएड की प्रवेश परीक्षा का आयोजन का जिम्मा मिला है। मिथिला विवि के कुलसचिव और बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो.अजीत कुमार ने बताया कि अभी यह तिथि संभावित है क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगने के बाद ही परीक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी। बताया कि इसबार बीएड परीक्षा में शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। ऐसे में या तो केंद्रों की संख्या बढ़ानी होगी नहीं तो दो पालियों में परीक्षा का आयोजन करना होगा।

राजभवन को भेजा गया 60 कॉलेजों के संबंधन का प्रस्ताव

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने अपने क्षेत्र में आने वाले पांच जिलों के 60 कॉलेजों के संबंधन का प्रस्ताव राजभवन को भेजा है। इसमें मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेतिया, शिवहर और सीतामढ़ी जिले के कॉलेज हैं। राजभवन को भेजे गए प्रस्ताव में कई कॉलेजों को मान्यता देने के साथ ही अन्य में संबंधन विस्तार और विषयों की मान्यता देने का प्रस्ताव है। राजभवन की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इन कॉलेजों में भी संबंधित विषयों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।

यूआइएमएस के लिए एलॉट किया गया कमरा

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (यूआइएमएस) को सक्रिय करने के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग विभाग के परिसर में कमरा एलॉट कर दिया है। कुलसचिव डॉ.आरके ठाकुर ने बताया कि यूआइएमएस प्रो.ललन झा ने इसको लेकर मांग की थी कि कमरा एलॉट किया जाय जहां विवि को डिजिटलाइज्ड करने और सभी कार्य ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो सके। इसी को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। जो इंजीनियरिंग विभाग परिसर में बंद पड़े कमरे को खोलकर यूआइएमएस समन्वयक को सौंपेगा।

chat bot
आपका साथी