31 तक हर हाल में फुटपाथी दुकानों को स्वनिधि योजना की राशि दे बैंक

नगर पंचायत कार्यालय में बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया निर्देश जाम की समस्या पर गंभीर दिखे एसडीएम एसडीएम शेखर आनंद ने कहा कि जिन लोगों के आवेदन बैंक में पेंडिंग हैं। उनको हर हालत में 31 जनवरी तक इस राशि का लाभ मिल जाना चाहिए।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:24 PM (IST)
31 तक हर हाल में फुटपाथी दुकानों को स्वनिधि योजना की राशि दे बैंक
नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल बैंक कर्मी। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। पीएम स्वनिधि योजना के लिए नगर के 638 फुटपाथी दुकानदारों का चयन किया गया है। जिसमें से 543 को प्रमाण पत्र भी नगर प्रबंधन की तरफ से जारी कर दिया गया है। अब इनको निर्देश के अनुसार राशि देनी है। पर, बैंकों की तरफ से इस मामले में शिथिलता बरती जा रही है। उक्त बातें शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे एसडीएम शेखर आनंद ने बैंक कर्मियों के साथ बैठक में कही। कहा कि जिन लोगों के आवेदन बैंक में पेंङ्क्षडग हैं। उनको हर हालत में 31 जनवरी तक इस राशि का लाभ मिल जाना चाहिए।  जितने लोग इसके तहत सूचीबद्ध हैं।

उन सभी का निपटारा मार्च तक कर देना है। इस समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अभी तक कुल 418 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। जिसमें ग्रामीण बैंक में 31 आवेदन, स्टेट बैंक रामनगर में 80, हरिनगर स्टेट बैंक में 82, पंजाब नेशनल बैंक में 23, सेंट्रल बैंक में 111 व भावल स्टेट बैंक में कुल 71 आवेदन नपं के तरफ से भेजे गए हैं। जिसमें से रामनगर स्टेट बैंक ने आठ, हरिनगर स्टेट बैंक ने आठ, सेंट्रल बैंक से छह व भावल स्टेट बैंक से मात्र पांच समेत कुल 27 फुटपाथी विक्रेताओं को इसका लाभ दिया गया है। जो काफी कम है। इसमें तेजी लाएं।

इस दौरान बैंक से पहुंचे कर्मियों ने बताया कि इन आवेदकों में से अगर कोई बैंक का डिफॉल्टर हैं तो, उसको इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। जिस पर अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या बहुत हीं कम होगी। इस दौरान नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, नगर मिशन प्रबंधक सचिन कुमार ङ्क्षसह, पीएनबी से रिषी कुमार, ग्रामीण बैंक से विवेक कुमार, एसबीआइ भावल से प्रबंधक गौरव झा, स्टेट बैंक हरिनगर से रमेश चौधरी के साथ अन्य बैंकों के कर्मी उपस्थित थे।

अस्थायी अतिक्रमणकारियों को सूचीबद्ध करने का दिया निर्देश

नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचे एसडीएम ने नगर प्रबंधक अभय निराला को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में जाम की समस्या काफी है। इसके लिए प्लान तैयार करें।  सड़कों के किनारे अपना टीन शेड, छज्जा, सीढ़ी बनाने वालों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करें। जिसके बाद ऐसे अस्थायी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा सके। बता दें कि नगर में आए दिन गन्ना पेराई सीजन में जाम लगता है। जिसके कारण वाहन चालकों को घंटों परेशान होना पड़ता हे। यह समस्या नगर के ङ्क्षहद सिनेमा से लेकर गोला बाजार तक है। 

यह भी पढ़े : 31 तक हर हाल में फुटपाथी दुकानों को स्वनिधि योजना की राशि दे बैंक

chat bot
आपका साथी