प्रोग्रामर पर दलालों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जिला परिवहन कार्यालय में दलालों का आतंक इस तरह बढ़ गया है कि वो रोक-टोक पर जान लेने तक को उतारु हो रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 01:21 PM (IST)
प्रोग्रामर पर दलालों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रोग्रामर पर दलालों ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर। जिला परिवहन कार्यालय में दलालों का आतंक इस तरह बढ़ गया है कि वो रोक-टोक पर जान लेने तक को उतारु हो रहे है। शुक्रवार को दलालों का कहर प्रोग्रामर मो. सारिक बसीरी पर टूटा। घर से कार्यालय आने के क्रम में संजय सिनेमा के पास 20 से 25 दलालों ने घेर कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में प्रोग्रामर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। घटना के बाद परिवहन कार्यालय के अन्य कर्मी भी सहमें हुए है। बताया जाता है कि डीटीओ मो. नजीर अहमद द्वारा पिछले कुछ दिनों से अंकुश लगाने से दलालों में बेचैनी है। कमाई बंद होने से सभी बौखलाएं हुए है। प्रोग्रामर के जिम्मे कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उनके द्वारा दलालों का काम नहीं करने से सभी आक्रोशित थे। शुक्रवार को घर से आने के क्रम में हमला कर जान लेने की कोशिश की गई। डीटीओ मो. नजीर अहमद ने कहा कि वो अभी पटना में है। हमले की जानकारी मिली है। प्रोग्रामर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व में भी एक कर्मी को मारी गई थी गोली

डीटीओ कार्यालय में दलालों की दबंगई काफी लम्बे समय से चल रही है। इन्हें रोकने पर ये जान लेने पर भी उतारु हो जाते हैं। पिछले वर्ष भी परिवहन कर्मी सत्येंद्र सिंह को गोली मारी गई थी। रीढ में गोली लगने से आज भी कर्मी अपाहिज की जिंदगी जीने को विवश है।

chat bot
आपका साथी