पूर्व विवाद में डीलर के घर फायरिंग

पारू थाना के रघुनाथपुर गाव में सोमवार की देर रात चारपहिया वाहन पर सवार आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने डीलर राजेंद्र पासवान के घर पर छह राउंड फायरिंग कर लोगों को दहशत में डाल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 01:27 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 01:27 AM (IST)
पूर्व विवाद में डीलर के घर फायरिंग
पूर्व विवाद में डीलर के घर फायरिंग

मुजफ्फरपुर। पारू थाना के रघुनाथपुर गाव में सोमवार की देर रात चारपहिया वाहन पर सवार आधा दर्जन असामाजिक तत्वों ने डीलर राजेंद्र पासवान के घर पर छह राउंड फायरिंग कर लोगों को दहशत में डाल दिया। इस दौरान घर के लोग जान बचाकर भागे, लेकिन दरवाजे पर लगी चारपहिया गाड़ी का चक्का गोली लगने से फट गया। गोली से घर के अंदर की दीवार में भी छिद्र हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फायरिंग के बाद अवशेष को जब्त कर लिया। पुलिस को सौंपे आवेदन में सुनील पासवान ने कहा कि दो साल पहले विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सरैया थाने के नवादा गाव निवासी मिथिलेश सिंह ने जुलूस निकाला था। इस दौरान मेरे दरवाजे के सामने रोक अश्लील गाना बजाना शुरू कर दिया जिसका परिजनों ने विरोध किया। तब मिथिलेश सिंह ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। 15 फरवरी 2018 को मेरे पुत्र राहुल को बाइक से मूजा गांव जाने के दौरान रघुनाथपुर स्थित श्मशान घाट के समीप मिथिलेश सिंह ने रोका व मुर्गा फार्म में बंद कर जान से मारने की कोशिश की थी, मगर किसी तरह राहुल फरार हो गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी