Muzaffarpur News: कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार बोले- खेल व कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए करेंगे हरसंभव मदद

Muzaffarpur News आरडीएस कॉलेज में नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का कला-संस्कृति मंत्री ने किया उद्घाटन। राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस है स्टेडियम एक साथ हो सकते चार मुकाबले। मंत्री प्रमोद कुमार बोले- खेल व कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करेंगे।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 04:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 04:50 PM (IST)
Muzaffarpur News: कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार बोले- खेल व कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए करेंगे हरसंभव मदद
बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। आरडीएस कॉलेज में शुक्रवार को नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का कला व संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार (Arts and Culture Minister Pramod Kumar) ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में खेल को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू किया है। हमें इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने की जरूरत है। इस अभियान के तहत विश्वविद्यालय के साथी महाविद्यालयों में भी इनडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। खिलाडिय़ों की हौसला आफजाई के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। कहा कि खेल की अन्य गतिविधियों व कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के इंजीनियर से प्राक्कलन तैयार करा कुलपति के माध्यम से विभाग को भेजवाएं।

 हम कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव मदद करने को तत्पर हैं। पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि कभी इसी कॉलेज का छात्र था। आज इसी कॉलेज में उद्घाटन का अवसर प्राप्त हुआ है यह अत्यंत प्रसन्नता का क्षण है। आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि बीआरएबीयू ही नहीं पूरे बिहार में एकलौता इनडोर स्टेडियम है जहां एक साथ चार राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित हो सकते हैं। स्टेडियम में विवि के दूसरे कॉलेजों के विद्यार्थी भी खेलकूद की गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। संचालन डॉ.पायोली ने किया। 

एक करोड़ की लागत से आठ महीने में तैयार हुआ स्टेडियम 

प्राचार्य ने बताया कि करीब एक करोड़ की लागत से आठ महीने में स्टेडियम का निर्माण पूरा कर लिया गया। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्टेडियम का फर्श उडेन निर्मित है। प्रकाश व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाएं स्पोट्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों के अनुसार है। 

chat bot
आपका साथी