दर्जनों वारदात में शामिल एरिया कमांडर विनय राम गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। विशेष पुलिस टीम ने दर्जनों नक्सली वारदात में शामिल हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर विनय राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 01:46 AM (IST)
दर्जनों वारदात में शामिल एरिया कमांडर विनय राम गिरफ्तार
दर्जनों वारदात में शामिल एरिया कमांडर विनय राम गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। विशेष पुलिस टीम ने दर्जनों नक्सली वारदात में शामिल हार्डकोर नक्सली एरिया कमांडर विनय राम को गिरफ्तार किया है। शीर्ष नक्सली कमांडर लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर का विनय दाहिना हाथ बताया जा रहा है। उसने पूछताछ में संगठन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। उसकी निशानदेही पर गुरुवार की देर शाम तक विशेष टीम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व शिवहर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी। हालांकि किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस उसे मीनापुर में दर्ज नक्सली वारदात के मामले में जेल भेजने की कवायद कर रही है।

विनय मोतिहारी का इलाका छोड़कर पुलिस से बचने के लिए अहियापुर में एक किराये के मकान में बच्चों व पत्नी के साथ रह रहा था। इसकी सूचना मिलने पर एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर एएसपी ऑपरेशन विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में विशेष टीम ने इलाके में नाकेबंदी की। इस टीम में एसटीएफ, एसएसबी व जिला पुलिस के जवान तथा कई अफसर भी शामिल थे। संयुक्त रूप से टीम ने घेराबंदी कर उसे घर से पकड़ा। तलाशी लेने पर घर से कुछ भी नहीं मिला। विनय मूल रूप से पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित बहुआरा का रहने वाला है। उसके विरुद्ध दर्ज मामलों को लेकर जिले के अलावा अन्य थानों से भी संपर्क कर रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि अन्य केसों में भी उसे रिमांड किया जा सके। दर्जनों वारदात में विनय संलिप्त रहा है। पूछताछ में उससे कई जानकारियां मिली हैं। फिलहाल उसे जेल भेजा जा रहा है। स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।

- विमलेश चंद्र झा, एएसपी ऑपरेशन

chat bot
आपका साथी