अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट पहुंची मुजफ्फरपुर में, दीपावली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन

दीपावली व छठ पूजा को लेकर बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई। भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। दिल्ली मुंबई गुजरात या अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 10:35 PM (IST)
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 11 घंटे लेट पहुंची मुजफ्फरपुर में, दीपावली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन
त्‍योहार में भीड़ को देखते हुए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍म तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर दोहरीकरण संपन्न होने के बाद नान इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इसे लेकर दिल्ली, अमृतसर से आने वाली ट्रेनें काफी देर से चल रही है। अमृतसर से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली 04654 क्लोन एक्सप्रेस 11 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची। इससे पूरे दिन यात्री हलकान रहे। वहीं 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे लेट दोपहर 2:45 बजे की जगह रात 9:15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रात पौने तीन घंटे लेट आई और रात 1:28 बजे यहां से रवाना हुई। 14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस दोपहर 2:35 बजे की जगह पांच घंटे लेट होने से शाम 7:45 बजे मुजफ्फरपुर आई और 7:53 में रवाना हुई।

चार घंटे लेट रवाना हुई ट्रेन

4018 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट रात 10:10 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना हुई। इसके अलावा 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना ढाई घंटे लेट होने से रात 9:55 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना हुई। बताते चलें कि इससे पहले तीन अक्टूबर को दो ट्रेनें काफी विलंब से पहुंची थीं। गरीबरथ सहित दो एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब से पहुंचने पर यात्री परेशान हो गए थे । अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस सोमवार को 11 घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची थी। इसके पहुंचने का समय सुबह पांच बजकर 20 मिनट है, लेकिन यह सोमवार की शाम चार बजकर पांच मिनट पर जंक्शन पर पहुंची। इतनी देर होने से यात्रियों को खाने-पीने से लेकर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन अमृतसर से ही दो घंटे लेट से खुली थी। इसके अलावा 02564 दिल्ली-बरौनी क्लोन एक्सप्रेस दो घंटे, 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से जंक्शन पहुंचीं थी।

दीपावली व छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन

त्योहारों के अवसर पर भीड़ को देखते हुए पटना, दानापुर, समस्तीपुर स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही। एक पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच व 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी