Darbhanga Flight Service News : दरभंगा हवाई अड्डे से यात्री विमानों ने भरी उड़ान, मिथिलांचल में बना इतिहास

Darbhanga Flight Service News बेंगलुरू से यात्रियों को लेकर 1130 बजे पहुंचा स्पाइस जेट का पहला विमान दरभंगा से दिल्ली के लिए यात्री विमान ने भरी उड़ान। दरभंगा से दिल्ली के लिए 1150 बजे उड़ी पहली फ्लाइट में सांसद विधायक और विधान पार्षद समेत 185 ने की सवारी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 10:10 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 01:50 PM (IST)
Darbhanga Flight Service News : दरभंगा हवाई अड्डे से यात्री विमानों ने भरी उड़ान, मिथिलांचल में बना इतिहास
दिल्ली जाने के लिए पहुंचे यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

दरभंगा, जेएनएन। लंबी प्रतीक्षा के बाद रविवार से दरभंगा हवाई अड्डे से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए स्पाइस जेट के यात्री विमान उड़ान भरने लगे। पहले दिन बेंगलुरू से यात्रियों को लेकर पहला विमान सुबह 11-30 बजे हवाई अड्डे पर लैंड कर गया। वहीं यहां से दिल्ली के पहले विमान ने 11:50 बजे उड़ान भरी। दरभंगा से दिल्ली जानेवाली पहली फ्लाइट में कुल 185 यात्रियों ने यात्रा की। इनमें दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी व शहर के कई प्रमुख लोग शामिल थे।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

विमानों के उड़ान भरने को लेकर प्रशासनिक व सुरक्षा के स्तर पर पुख्ता तैयारियां रहीं। टर्मिनल से विमान तक यात्रियों को ले जाने के लिए स्पाइस जेट की बसें तैयार रहीं। बसों से यात्रियों को विमान तक ले जाया गया। विमान में जाने के साथ एयर होस्टेस ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान स्पाइस जेट के सभी काउंटर पर कर्मी मुस्तैद रहे। सुरक्षा जांच के बाद ही लोगों को एयरपोर्ट पर प्रवेश मिला। सुरक्षा प्रबंधों को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा एयर फोर्स के अधिकारी भी सक्रिय रहे। स्टेशन  कमांडर तुसार अग्रवाल स्वयं मुस्तैद रहे।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रहे पुख्ता इंतजाम

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एयरपोर्ट पर पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क व फेस कवर आदि के इंतजाम किए गए थे। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद उन्हें प्रतीक्षालय से बाहर निकाला गया।

उड़ान देखने के लिए सड़क पर लगी रही लोगों की भीड़

पहली बार मिथिलांचल से यात्री विमानों के उड़ने को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी रही। एयरपोर्ट के बाहर भी लोगों की भीड़ विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ को देखने के लिए जमा रही। लोगों ने एक स्वर में कहा यह दरभंगा के लिए ऐतिहासिक दिन है।

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान की कहानी

15 जून-2016 उड़ान योजना स्वीकृत।

24 अगस्त-2017- निविदा का दूसरा चरण शुरू।

24 जनवरी 2018- स्पाइस जेट को तीन हवाई मार्गों पर उड़ान भरने की अनुमति।

24 दिसंबर 2018- तत्कालीन नागरिक उडययन मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला।

06 मार्च 2019- स्पाइस जेट ने टिकट बुकिंग की तारीख बताई।

30 अप्रैल 2019- स्पाइस जेट ने अधूरे काम की वजह से बुकिंग रोकी।

11 मई 2020- नागरिक उडययन मंत्री ने ट्विट कर दी जानकारी अक्टूबर 2020 तक पूरा होगा काम।

24 जून 2020- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया हवाई अड्डे का निरीक्षण। काम की प्रगति में तेजी लाने पर की बात।

25 अगस्त 2020- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से दी गई सूचना 31 दिसंबर 2020 तक पूरा होगा काम।

12 सितंबर 2020- नागरिक उडययन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की कार्यों की समीक्षा।

21 सितंबर 2020- स्पाइस जेट ने की टिकटों की बुकिंग शुरू

08 नवंबर 2020- दरभंगा हवाई अड्डे से दरभंगा से दिल्ली और बेंगलुरू से दरभंगा के लिए स्पाइस जेट के विमानों की  लैंडिंग और टेक ऑफ।

chat bot
आपका साथी