कारोबारी को हत्या की धमकी मामले में आरोपित गिरफ्तार

एक साल पूर्व कारोबारी मुकेश को जेल से मिली धमकी देने के मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने हरिसभा चौक इलाके से आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 02:15 AM (IST)
कारोबारी को हत्या की धमकी मामले में आरोपित गिरफ्तार
कारोबारी को हत्या की धमकी मामले में आरोपित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। एक साल पूर्व कारोबारी मुकेश को जेल से मिली धमकी देने के मामले में काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने हरिसभा चौक इलाके से आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पड़ाव पोखर निवासी प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही से एक जमीन की खरीद को लेकर मुकेश ने एग्रीमेंट कराया था। इस मामले में राहुल के माध्यम से जेल से फोन कर मुकेश को धमकाया गया था। पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के आरोपित गोविद ने भी उसे एग्रीमेंट रद करने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर हत्या की धमकी दी गई थी। पुलिस का कहना है कि राहुल को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उससे मिली जानकारी पर जांच की जा रही है।

कांटी में युवक की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज : कांटी थाना क्षेत्र के कांटी खुर्द उर्फ रतनपुरा निवासी सरोज कुमार सिंह के पुत्र कर्ण सिंह (19) की हत्या के मामले में शनिवार को पिता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि मृतक का मोबाइल अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस उसके स्वजनों से मिली जानकारी के आधार पर सभी पहलुओं पर जाच कर रही है। इधर मृतक के घर दिनभर स्थानीय लोग, स्वजन व जनप्रतिनिधि आते रहे। पिता सहित सभी स्वजनों को सांत्वना देते रहे। पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, युवा नेता अनय राज आदि ने घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में शाति व्यवस्था कायम करने की माग की है।

chat bot
आपका साथी