अजब-गजब: सीतामढ़ी में अचानक ऊपर उठी सड़क और पड़ गई 10 फीट दरार, ग्रामीणों में दहशत Sitamarhi News

मामला डुमरा प्रखंड के मेथौरा विशनपुर गांव का। अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों ने अगरबत्ती दिखा शुरू की पूजा-अर्चना। पुलिस-प्रशासन की टीम ने सड़क को किया बंद।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 06 Aug 2019 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 06 Aug 2019 09:52 PM (IST)
अजब-गजब: सीतामढ़ी में अचानक ऊपर उठी सड़क और पड़ गई 10 फीट दरार, ग्रामीणों में दहशत Sitamarhi News
अजब-गजब: सीतामढ़ी में अचानक ऊपर उठी सड़क और पड़ गई 10 फीट दरार, ग्रामीणों में दहशत Sitamarhi News

सीतामढ़ी, जेएनएन। जिले के डुमरा प्रखंड अतर्गत मेथौरा गांव में मंगलवार को अजीबोगरीब वाकया सामने आया। मेथौरा स्कूल के पास खड़का-प्रेमनगर पीसीसी सड़क अचानक ऊपर उठने लगी। लोग जब तक कुछ समय पाते सड़क में दरार पड़ गई। सड़क दो भागों में बंट गई। यह सड़क 20 इंच ऊपर उठी और 10 फीट की दरार पड़ गई। गांव के दर्जनों लोग इस वाकया को देख सन्न रह गए। लोग अनहोनी की आशंका से मौके पर अगरबत्ती जला कर पूजा-अर्चना करने लगे।

 स्थानीय लोगों की सूचना पर बीडीओ मुकेश कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद और जेई समेत अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच की। अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से इस सड़क पर परिचालन पर रोक लगा दी है। वहीं सड़क की देखभाल के लिए विनोद पासवान समेत दो चौकीदार प्रतिनियुक्त कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क के किनारे और नीचे पानी जमा है। माना जा रहा है कि पानी के दबाव के चलते सड़क उपर उठ गई, जिससे दरार पड़ गई है।

उन्‍होंने बताया कि बड़े अधिकारियों को सूचना दी गई है। तकनीकी अधिकारियों की टीम मामले की जांच करेगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम शरण नारायण ने मामले को गंभीर बताया है। साथ ही विशेषज्ञों की टीम से इसकी जांच कराने की मांग की है। बताया गया कि खड़का-विशनपुर पीसीसी पथ में मेथौरा स्कूल के पास नंदू सहनी की दुकान है। तकरीबन साढ़े बारह बजे के आसपास अचानक आवाज हुई। लोग कुछ समझ पाते कि सड़क ऊपर उठने लगी। लोगों को लगा कि भूकंप आया है। बदहवास होकर भागने लगे। कुछ देर बाद लोग फिर मौके पर पहुंचे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी