पूर्वी चंपारण : ऐसी भी क्या मजबूरी थी... दो नाबालिग बच्चियों के साथ गर्भवती महिला ट्रेन के आगे कूदी, मौत

East Champaran Crime News रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर आदापुर पचपोखरिया के बीच मूर्तिया बाबू टोला गांव के पास सोमवार को एक गर्भवती ने अपनी दो नाबालिग बच्चियों के साथ मालट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 08:59 PM (IST)
पूर्वी चंपारण : ऐसी भी क्या मजबूरी थी... दो नाबालिग बच्चियों के साथ गर्भवती महिला ट्रेन के आगे कूदी, मौत
पूर्वी चंपारण में दो बच्चियों संग मालट्रेन से कटकर गर्भवती ने दी जान।

पूर्वी चंपारण, जागरण संवाददाता। पूर्वी चंपारण से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक गर्भवती महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गई और मौत को गले लगा लिया। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। इस घटना के पीछे का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद महिला के स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें : Sitamarhi: लांग ड्राइव पर जाना चाहती थी गर्लफ्रेंड इसलिए चोरी की बाइक... युवक का शौक जानकर दंग रह गई पुलिस

 जानकारी के अनुसार रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर आदापुर पचपोखरिया के बीच मूर्तिया बाबू टोला गांव के पास सोमवार को एक गर्भवती ने अपनी दो नाबालिग बच्चियों के साथ मालट्रेन से कटकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। बाद में पुलिस भी पहुंची। मृतकों में मूर्तिया बाबू टोला निवासी राजकुमार ठाकुर की पत्नी (24) रविता देवी, उसकी पुत्री प्रिया कुमारी (6) और बेबी कुमारी (3) शामिल हैं। घटना के बाद महिला के स्वजन घर छोड़कर फरार हो गए। घटना के पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आई है। पुलिस जांच में जुटी थी। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि महिला का मायका रक्सौल थाना क्षेत्र के लछुमनवा गांव में है। अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। घटना से गांव में मातम पसरा था। 

यह भी पढ़ें : Muzaffarpur: भाभी पर आया देवर का दिल, प्यार से इनकार करने पर रेत दिया बड़े भाई का गला

 स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। दोनों बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। दोपहर एक बजे पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लिया। इस दौरान महिला छटपटा रही थी। उसे इलाज के लिए रक्सौल के डंकन अस्पताल भेजा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मौत हो हो गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। 

chat bot
आपका साथी