मोतीपुर में पुलिस पर हमला, एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी..., चोरी की गाड़ी बरामद करने गई थी पुलिस Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना के रतनपुरा बखरा गांव की घटना। चोरी की गाड़ी बरामद करने गई थी पुलिस एक अपराधी को छुड़ाया रायफल छीनने का प्रयास।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Feb 2020 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 06 Feb 2020 09:26 PM (IST)
मोतीपुर में पुलिस पर हमला, एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी..., चोरी की गाड़ी बरामद करने गई थी पुलिस Muzaffarpur News
मोतीपुर में पुलिस पर हमला, एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी..., चोरी की गाड़ी बरामद करने गई थी पुलिस Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले मोतीपुर थाना के रतनपुरा बखरा गांव में चोरी की गाड़ी बरामदगी करने पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया गया। वहीं, पुलिस अभिरक्षा से एक अपराधी को जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस की रायफल छीनने का प्रयास भी किया गया। पुलिस गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। हमले में थानाध्यक्ष सहित एक दर्जन पुलिस  कर्मी आंशिक रूप से जख्मी हो गए। सभी की चिकित्सा पीएचसी में कराई गई है। जख्मी पुलिस कर्मियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

चोरी की बोलोरो व बाइक की गई जब्त 

पुलिस ने 16 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस पर हमले करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से चोरी की बोलोरो व बाइक जब्त की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बखरा रतनपुरा मे हरिशंकर राय के आवास पर चोरी की कुछ गाडिय़ां छुपाकर रखी गई हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने वहां छापा मारा। इस दौरान एक बाइक व बोलोरो जब्त की। साथ ही पुलिस ने हरिशंकर राय के पुत्र राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

ये हुए जख्‍मी

गिरफ्तारी  के बाद परिजन सहित आसपास के लोग उग्र हो गए। उग्र  लोगों ने पुलिस पर लाठी- डंडे से हमला कर राहुल को जबरन छुड़ा कर भगा दिया। हमले में थानाध्यक्ष  अनिल कुमार, दारोगा महेश्वर मंडल, सिपाही सुनंदा कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, आदित्य कुमार, धीरेन्द्र  यादव, सर्वजीत कुमार, कन्हैया कुमार, चालक प्रियरंजन, चौकीदार नवल किशोर राय, विकास कुमार जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी सिपाही आदित्य कुमार को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

 वरीय अधिकारियों के आदेश पर गांव पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने हरेंद्र  राय, एक लड़की व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। देर रात डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद ने मौके पर पहुंच पुलिसकर्मियों का हाल जाना। उन्होंने थानाध्यक्ष को सभी हमलावरों की पहचान कर केस दर्ज करने का आदेश दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों राहुल कुमार, हरिशंकर राय, राजू कुमार, हरेंद्र राय आदि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।  पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

 थानाध्यक्ष  ने बताया  कि बरामद बोलेरो व बाइक चोरी की बताई जा रही है। वहीं, हरिशंकर राय के परिजनों ने बताया  कि कुछ लोग रात में आए और घर में घुसने लगे। सभी को रोका गया। सादे लिवास में होने के कारण पुलिस  पहचान में नहीं आ सकी। उन्होंने  पुलिस के साथ मारपीट की घटना से इंकार किया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने ही उनके तथा पड़ोस एक दर्जन लोगों के घर में घुसकर मारपीट की। सामान को क्षतिग्रस्त कर लूट ले गए। दोपहिया व चारपहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस  की इस ज्यादती के खिलाफ वे लोग आइजी व डीजीपी से न्याय की गुहार लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी