Bihar-UP सीमा पर मिला जीपीएस लगा गिद्ध प्रजाति का पक्षी, देखने को जुटी भीड़ West champaran News

पश्चिम चंपारण के भितहा से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित यूपी के कुशीनगर के बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन के बकुलहवा गांव में कोडिंग और बड़ा चिप लगा गिद्ध मिला।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 04:35 PM (IST)
Bihar-UP सीमा पर मिला जीपीएस लगा गिद्ध प्रजाति का पक्षी, देखने को जुटी भीड़ West champaran News
Bihar-UP सीमा पर मिला जीपीएस लगा गिद्ध प्रजाति का पक्षी, देखने को जुटी भीड़ West champaran News

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। बिहार-यूपी सीमा के बरवा पट्टी स्थित गन्ने के खेत में शुक्रवार को जीपीएस लगा गिद्ध प्रजाति का एक पक्षी मिला। भितहा से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित यूपी के कुशीनगर के बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन के बकुलहवा गांव में शुक्रवार को गन्ने के खेत में कोडिंग और बड़ा चिप लगा गिद्ध मिला। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जाल में उसे फंसाने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके से उसे बरामद कर ले गई। पक्षी के दोनों पंख में टैग और जीपीएस लगा मिला है। वन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि जो पक्षी मिला है। वो विलुप्त हो रहे गिद्ध प्रजाति का है। पंख पर लगे टैग व जीपीएस से संभावना है कि छत्तीसगढ़ में गिद्धों के बने केंद्र से उसका संबद्ध हो। पक्षी को सुरक्षित रख लिया गया है।

तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसारए यह पक्षी गिद्ध है, जिसपर किसी शोध संस्था ने अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगा रखा है। बगहा वन क्षेत्र के रेंजर मनोज कुमार का कहना है कि बिहार क्षेत्र में ऐसा कोई पक्षी नहीं मिला है। जिस पर चिप या जीपीएस लगा हो। यूपी में एक पक्षी के मिलने की चर्चा है।

chat bot
आपका साथी