मनरेगा जांच को रोस्टर तैयार

By Edited By: Publish:Thu, 26 Jan 2012 02:33 AM (IST) Updated:Thu, 26 Jan 2012 02:33 AM (IST)
मनरेगा जांच को रोस्टर तैयार

मुजफ्फरपुर, कासं : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की जांच को लेकर नया रोस्टर तैयार कर लिया गया है। डीडीसी विनोद सिंह गुंजियाल ने इससे जिला स्तर पर गठित टीम के सदस्यों को अवगत करा दिया है। जारी रोस्टर के मुताबिक दो से चार फरवरी तक कुढ़नी प्रखंड के चढुआ, चंद्रहट्टी, छितरौली, दिरयापुर कफेन, जगन्नाथपुर, कुढ़नी, करजाडीह, खरौनाडीह, विशुनपुर मधुवन, विशुनपुर मोहिनी, जन्हरुआ, लदौरा, नौ से 11 फरवरी को माधोपुर सुस्ता, महंथ मनियारी, महमदपुर मोबारक, पकाहीं, सकरी सरैया, सोनबरसा, सुमेरा, तुर्की, कांटी प्रखंड के मुस्तफापुर, हरचंदा, मोतीपुर के बरूराज पूर्वी, मड़वन के बड़का गांव उत्तरी, सोलह से 18 फरवरी को बड़का गांव दक्षिणी, मोहम्मदपुर खाजे, पकड़ी पकोही, रूपवारा, झखराशेख, भटौना, गवसरा, जियन खुर्द, करजाडीह, मकदुमपुर कोदरिया उत्तरी, महमदपुर सूबे, रक्सा उत्तरी, 23 से 25 फरवरी को शुभंकरपुर, कटरा प्रखंड के बेलपकौना, चंगेल, जजुआर पूर्वी, मध्य व पश्चिमी, कटाई, कटरा, लखनपुर, नगवारा, बरारी और बसघट्टा पंचायतों में जांच की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी