Muzaffarpur Coronavirus News Update : 88 नए संक्रमित मिले, 151 हुए स्वस्थ, एक की मौत

Muzaffarpur Coronavirus News पांच हजार होगा जांच का दायरा संक्रमित के संपर्क वाले की जांच। जिलाधिकारी ने बताया कि तीन हजार सात सौ 12 लोगों की जांच हुई उसमें केवल 88 संक्रमित मिले

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Sep 2020 01:35 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2020 01:35 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 88 नए संक्रमित मिले, 151 हुए स्वस्थ, एक की मौत
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 88 नए संक्रमित मिले, 151 हुए स्वस्थ, एक की मौत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में सोमवार को 88 नए संक्रमित मिले वहीं 151 लोग रोग मुूक्त हुए हैं। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तीन हजार सात सौ 12 लोगों की जांच हुई उसमें केवल 88 संक्रमित मिले हैं। इधर दीवान रोड इलाके का एक व्यक्ति ने होम क्वारंटाइन रहते दम तोड़ दिया। जिसके पोस्टमार्टम के लिए लेकर स्वजन एसकेएमसीएच पहुंचे। वहां से उसे लौटाया गया। चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना के मरीज का पोस्टमार्टम नहीं होता है। मृतक को सरकारी रिकार्ड में अभी इसको शामिल नहीं किया गया है। सीएस ने बताया कि वह अपने स्तर से इसकी छानबीन करा रहे हैं। सीएस ने यह भी कहा कि जांच का दायरा पांच हजार तक जाएगा। पूरे जिले में जगह-जगह शिविर लगाकर जांच की जा रही है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए दामुचक व सिकंदरपुर कंटेनमेंट जोन

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले में दामुचक व सिकंदरपुर में दो जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के बाद प्रशासन की तरफ से इन दोनों जगहों पर गश्ती के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। संबंधित सीओ को इन इलाकों की बैरिकेङ्क्षडग कर सील करने का आदेश दिया है। वहां पर प्रशासन की ओर से जारी प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर चस्पा किया जाए। प्रशासन के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इन इलाकों में सिर्फ आवश्यक कार्यों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा अन्य आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इधर, 14 दिनों के अंदर एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिलने पर सरैयागंज टावर, बालूघाट, एक वस्त्रालय दुकान के समीप सरैयागंज टावर और एसकेएमसीएच इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।  

chat bot
आपका साथी