Muzaffarpur News: विवाह भवन के निकट से 49 कार्टन शराब बरामद, गार्ड सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता में गांव के निकटस्थित एक विवाह भवन के पीछे खड़ी चार पहिया वाहन से पुलिस ने 49 कार्टन शराब बरामद किया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 08:35 PM (IST)
Muzaffarpur News: विवाह भवन के निकट से 49 कार्टन शराब बरामद, गार्ड सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार
Muzaffarpur News: विवाह भवन के निकट से 49 कार्टन शराब बरामद, गार्ड सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता में गांव के निकटस्थित एक विवाह भवन के पीछे खड़ी चार पहिया वाहन से पुलिस ने 49 कार्टन शराब बरामद किया। उक्त शराब हरियाणा निर्मित है। दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक विवाह भवन का गार्ड वैशाली जिला के बहादुरपुर के हरिकांत शर्मा व दूसरा सुस्ता गांव का अखिलेश सिंह हे। मौके से मुख्य धंधेबाज समेत तीन आरोपित फरार हो गया। इनमें पिंटू जायसवाल, गोपाल जायसवाल और राजा यादव शामिल है।

 थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ पता लगा कि कांटी थर्मल पावर में कार्यरत एसपी सिंह नामम व्यक्ति ने उक्त विवाह भवन किराए पर ले रखा है। प्राथमिकी में उसका भी नाम शामिल किया गया है। फरार धंधेबाजों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

विवाह भवन में ठिकाने लगाया जा रहा था शराब

थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की चार पहिया वहन से शराब की खेप लाकर विवाह भवन में ठिकाना लगाया जा रहा है। उन्होंने टीम गठित कर वहां पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। विवाह भवन के गार्ड समेत दो को धंधेबाजों को जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया। विवाह भवन का गार्ड हरिकांत शर्मा शराब की निगाहबानी करता था। दोनों आरापितों को विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी